Bikaner News: राजस्थान के कई जिलों में बारिश से हालात खराब है. जहां जोधपुर में पानी में डूबने से पांच लोगों की मौत हुई थी. वहीं अब बीकानेर जिले के दूरदराज इलाके में एक कच्चा मकान गिरने से एक दंपति और उनके मासूम बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मिली. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
माता-पिता और बच्चे की मौत
पुलिस के मुताबिक यह परिवार दंतौर थाना क्षेत्र में सुनसान इलाके में बने घर में रहता था. बुधवार रात किसी समय मकान ढह गया, जिसमें मकान मालिक महावीर कुमार (40), उनकी पत्नी सावित्री (35) और लगभग 10-12 साल की आयु के बेटे की मौत हो गई.
जोधपुर में भी हुआ हादसा
इससे पहले जोधपुर में भी कई जगह कच्चे मकानों के गिरने से हादसा हो गया था. शहर के खेतानाड़ी इलाके में जनता कॉलोनी में एक मकान की छत गिर गई थी. इस हादसे में घर के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक महिला की मौत हो गई. महिला के ऊपर पत्थर गिर गया था, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई.
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होने से पुराने मकानों की दीवार गिरने के कई मामले सामने आए. इस बारिश से कई घरों में पानी जमा हो गया. वहीं सड़कों से लेकर रेल की पटरियां टूटने से यातायात प्रभावित हुआ.
ये भी पढ़ें