Fraud in Rajasthan: देशभर में ठगी के कई तरह के मामले सामने आते हैं, लेकिन राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वहां एक महिला ने अपने पिता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बताकर 13 लाख से अधिक रूपये ठग लिए. आरोपी महिला ने यूपी विधानसभा में भर्ती कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 13.50 लाख रुपये की ठगे हैं.पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली है.


क्या कहना है पुलिस का     
हनुमानगढ़ के एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि भैरूसरी निवासी पीड़ित नरेंद्र पाल ने शुक्रवार शाम थाना रावतसर पुलिस थाने में पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया था कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है. करीब डेढ़ महीने पहले उसे कुलदीप व रवीना नाम के व्यक्ति मिले. रवीना ने अपने पिता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ओएसडी और वर्तमान में एसीएम द्वितीय के पद पर गोरखपुर उत्तर प्रदेश में तैनात होना बताया.
     


किसकी नौकरी दिलाने का दिया था आश्वासन
विश्वास में लेकर दोनों ने उसके भांजे और भतीजे को उत्तर प्रदेश विधानसभा में आरओ के पद पर भर्ती करवाने का आश्वासन दिया. इन दोनों ने इसके बदले में 20 लाख रुपए मांगे. विश्वास करके उसने आरोपियों के फोन पे अकाउंट और बैंक खाते में 13.50 लाख रुपये जमा करा दिए. बाद में ठगी का अहसास होने पर उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने रुपए देने से इनकार कर दिया.


इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच सीओ रावतसर पूनम को सौंपी गई. उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी महिला को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. उससे हुई पूछताछ के आधार पर ठगी के रुपयों से खरीदी गए सोने के दो गजरे और एक सोने की अंगूठी बरामद की. पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी कुलदीप की तलाश कर रही है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: चुनाव से पहले CM गहलोत का 'सॉफ्ट हिन्दुत्व'? राजस्थान के इन प्रसिद्ध मंदिरों का होगा विकास