Rajasthan IPS Transfer: उदयपुर में 28 जून को हुए कन्हैया लाल की हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 32 आईपीएस की तबादला सूची जारी की है. इसमें आईजी उदयपुर रेंज हिंगलाज दान और एसपी मनोज कुमार को हटाया है. यह कोई प्रशासनिक आधार पर जारी सूची नहीं बल्कि हत्याकांड के प्रशासनिक और पुलिस फेल्योर का नतीजा है. सूची में आईजी प्रफुल्ल कुमार को लगाया है वहीं एसपी विकास शर्मा को लगाया गया है.  प्रफुल्ल कुमार आईजी एटीएस जयपुर में तैनात थे वही विकास शर्मा अजमेर एसपी थे. हिंगलाज जान को सिविल राइट्स जयपुर आईजी लगाया है वही मनोज कुमार को आरएसी कोटा में तैनात किया है.


रथ यात्रा में कानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौती
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भले ही आईजी और एसपी का तबादला कर नए अधिकारियों को तैनात किया है, लेकिन शुक्रवार यानी 8 जुलाई को आज निकलने वाली रथ यात्रा में कानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौती है. इसी कारण बताया जा रहा है कि भले ही आईपीएस प्रफुल्ल कुमार और विकास शर्मा पद पर आ जाएं, लेकिन पूर्व आईजी-एसपी उदयपुर में ही ड्यूटी देंगे. यही नहीं एसीबी में तैनात डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल और एसीबी एसपी राजीव पचार भी यहीं पर तैनात रहेंगे. रथयात्रा में भारी भीड़ के आने की संभावना है. इसी कारण पुलिस ने और अधिक जाब्ता तैनात कर दिया है. साथ ही जिस मार्ग से रथयात्रा निकलेगी उस मार्ग पर छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.


एसीबी की कार्रवाई की गाज गिरी डूंगरपुर एसपी पर
इधर डूंगरपुर जिले में शराब व्यापारियों से लेनदेन के मामले में एसीबी की गिरफ्त में आए दो थानों के थानाधिकारी के मामले को लेकर डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी को भी सरकार ने हटा दिया है. जीपीएस सुधीर जोशी को भरतपुर आरएसी बटालियन में कमांडेंट के रूप में लगाया है. इसके पीछे कारण है कि रंगे हाथों गिरफ्तार हुए दोनों थानाधिकारियों के मामले में एसपी सुधीर जोशी का भी नाम आया था. इसके अलावा उदयपुर-चित्तौड़ एसपी सहित प्रदेश के 10 पुलिस अधीक्षकों को भी हटाया गया है.


ये भी पढ़ें


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल हत्याकांड में पुलिस पूछताछ में हुआ ये बड़ा खुलासा, जानें


Rajasthan News: सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया बैन, आज से ये 19 चीजें नहीं खरीद पाएंगे आप