राजस्थान के दिव्यांश-मनुराज की जोड़ी ने America's Got Talent में मचाई धूम, अगले सीजन का भी ऑफर
Rajasthan: मनुराज सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि राज्य सरकार कलाकारों का थोड़ा सहयोग करे ताकि उन्हें आगे बढ़ने में परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि सरकार राजस्थान में भी एक गुरुकुल बनाने में मदद करे..
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ मौहल्ले में रहने वाले मनुराज ने अपनी बांसुरी बजाने की कला से देश में नहीं बल्कि विदेशों में भरतपुर जिले का नाम रोशन किया है. भरतपुर के मनुराज सिंह ने मुंबई में इंडिया गॉट टैलेंट जीतने के बाद अमेरिका गॉट टैलेंट में अपने साथी जयपुर निवासी दिव्यांश के साथ लॉस एंजिल्स में धूम में मचा दी है. मनुराज सिंह और दिव्यांश की जोड़ी को देश में ही नहीं विदेश में भी सराहा जा रहा है. अमेरिकाज गॉट टैलेंट में भाग लेने के बाद मनुराज सिंह भरतपुर पहुंचे.
अमेरिकाज गॉट टैलेंट सीजन 9 के रहे थे विनर
मीडिया से बातचीत में मनुराज ने बताया कि उनके साथी दिव्यांश मुंह से अलग-अलग म्यूजिक निकालते हैं. मनुराज ने बताया कि अमेरिका के लोगों द्वारा उन्हें काफी समर्थन मिला. अमेरिकाज गॉट टैलेंट में ऑल स्टार के सभी प्रतिभागियों में सबसे ज्यादा वायरल परफॉर्मेंस मनुराज और दिव्यांश की मानी गई है. मनुराज और दिव्यांश ने अमेरिकाज गॉट टैलेंट सीजन 9 में भी विजय हासिल की थी.
राज्य सरकार से की ये अपील
मनुराज सिंह का कहना है कि मैं राज्य सरकार से यह निवेदन करना चाहता हूं कि कलाकारों को थोड़ा सहयोग करेंगे तो उन्हें आगे बढ़ने में परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमने पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के वृंदावन और मुंबई स्थित गुरुकुल में ट्रेनिंग ली है मैं चाहता हूं कि राजस्थान में ऐसी कोई सहायता मिले जिससे कि कोई गुरुकुल बना सके और हम शास्त्रीय ढंग से गुरुकुल पद्धति से संगीत की सेवा कर पाएं और उसे आगे बढ़ा पाएं. उन्होंने कहा कि मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि आप जितना हो सके अच्छे लोगों की संगत कीजिए, माता पिता का आदर कीजिये, आपको जरूर सफलता मिलेगी.
अमेरिकाज गॉट टैलेंट के अगले सीजन का भी मिला न्योता
बांसुरी वादक मनुराज ने आगे बताया है कि अमेरिकाज गॉट टैलेंट कार्यक्रम में 22 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें सभी लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिभाओं से जजों का दिल जीता. उन्होंने कहा कि उन्होंने और उनके साथी दिव्यांश को अमेरिकाज गॉट टैलेंट लॉस एंजिल्स में काफी सराहना मिली. मनुराज ने बताया कि अमेरिकाज गॉट टैलेंट में अभी हम हिंदुस्तानी म्यूजिक को रिप्रजेंट करके आये हैं. यह भारत की तरफ से पहला मौका है कि कोई हिंदुस्तानी संगीत को वहां परफॉर्म करके आया है. अभी तक हमारी सबसे अच्छी परफॉर्मेंस शास्त्रीय संगीत और फ्यूजन म्यूजिक प्रजेंटेशन थी जो कि अब तक की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली परफॉर्मेंस बन चुकी है. उन्होंने कहा कि अब वे हमें अगले सीजन के लिए भी बुला रहे हैं.