Kota News: जोसा द्वारा देश में आईआईटी-एनआईटी सहित कुल 112 कॉलेजों में 54477 सीटों के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग की च्वॉइस फिलिंग खत्म हो गई है. इस वर्ष 1 लाख 91 हजार 817 छात्रों ने 1 करोड़89 लाख 75 हजार 588 च्वाइसेज भरे गए, प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 23 सितम्बर सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा.
जिन छात्रों को पहले दौर की सीट आवंटन में कॉलेज की कोई भी सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 23 से 26 सितंबर के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमा कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के मुताबिक ऑनलाइन रिपोर्टिंग में छात्रों को सबसे पहले सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा.इसके साथ ही छात्रों को आवंटित सीट के लिए सीट असेप्टेंस फीस के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
27 सितम्बर शाम 5 बजे तक दस्तावेजों में कमी की सूचना मिलने पर कमी पूरी करनी होगी
इनमें दसवीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटैगिरी संबंधित दस्तावेज, कैंसिल चेक की कॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट शामिल होंगे.इसके आलावा विद्यार्थियों को आगे की राउण्ड की काउंसलिंग में जाने के लिए फ्रीज, फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प दिया जाएगा.अपलोड किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद रिपोर्टिंग अथॉरिटी द्वारा आवंटित सीट की पुष्टि की जाएगी,यदि दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाती है तो वैरीफिकेशन अथॉरिटी द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए नियत समय में सूचित किया जाएगा. दस्तावेजों में कमी की सूचना मिलने पर छात्रों को 27 सितंबर की शाम 5 बजे तक कमी पूरी करनी होगी,अन्यथा उनकी आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी.
ऐसे शामिल हो सकेंगे आगे के काउंसलिंग राउण्ड में
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि इस वर्ष आईआईटी-एनआईटी की संयुक्त काउंसलिंग 6 राउंड में संपन्न होगी.पहले राउंड की सीट आवंटन के बाद यदि छात्र आवंटित सीट से संतुष्ट है और अगले राउंड की काउंसलिंग में भाग नहीं लेना चाहता है, तो वह फ्रीज विकल्प चुन सकता है. इसके साथ ही जो छात्र आगे की काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं उन्हें भी फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प चुनना होगा. फ्लॉट विकल्प द्वारा विद्यार्थी को उसकी मिली हुई कॉलेज के ऊपर च्वाइस फिलिंग के दौरान कॉलेज वरीयता सूची में भरी हुई किसी भी कॉलेज की ब्रांच में एवं स्लाइड विकल्प में जाने का मौका मिलेगा.जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउण्ड में कॉलेज का आवंटन नहीं हुआ है,उन्हें ऑनलाइन रिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें आगे के काउंसलिंग राउंड की प्रतीक्षा करनी होगी.
यह भी पढ़ेंः
Kota NIA Raids: कोटा और बारां में NIA की कार्रवाई, PFI से जुड़े लोगों से की पूछताछ
Rajasthan News: राजस्थान में इस बार खास होगा बाल दिवस, जानें- क्या है गहलोत सरकार का प्लान