Kota News: देश के आईआईटी, एनआईटी समेत 112 संस्थानों में 54477 सीटों के लिए  के तीसरे राउंड के सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग 6 अक्टूबर शाम 5 बजे तक करनी होगी. जिन स्टूडेंट्स के दस्तावेजों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान कमी पाई गई, उन्हें 7 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक जवाब देना होगा. नहीं तो उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी.


जेक काउंसलिंग के दूसरे राउंड का आवंटन आज


एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय (डीटीयू), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी  (एनएसयूटी) में ट्रिपलआईटी दिल्ली, आईजीटीयूडब्ल्यू और डीकेईयू की 6372 सीटों के लिए जैक काउंसलिंग के दूसरे दौर का सीट आवंटन किया जा रहा है. ये देश के शीर्ष संस्थानों में शामिल है.  जैक काउन्सलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन 6 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.


जिन स्टूडेंट्स को पहले राउंड में सीट मिलेगी उन्हें सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमाकर अपनी केटेगरी अनुसार दिए गए शेडूल पर 7 से 10 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में  फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके साथ ही उन्हें  अपने डाक्यूमेंट्स वेरिफाई करवाकर अपनी मिली सीट कन्फर्म करनी होगी. फिजिकल रिपोर्टिंग ना करने पर मिली सीट केन्सिल कर दी जाएगी.
 
एनआईटी सिस्टम की खाली सीटों पर सीएसएबी काउंसलिंग
  
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स को तीसरे राउंड तक सीट नहीं मिली है साथ ही जिनकी मिली सीट किसी भी कारण से केन्सिल हो गई है, उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. एनआईटी सिस्टम की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की खाली रही सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग समाप्त होने के उपरान्त सीएसएबी द्वारा काउंसलिंग करवाई जाएगी. इसकी  समस्त जानकारी सीएसएबी वेबसाइट पर समयानुसार उपलब्ध करवा दी जाएगी. यह काउंसलिंग 24 अक्टूबर से प्रारंभ होगी.


यह भी पढे़ंः


Udaipur News: उदयपुर में हर दिन हो रही 20 करोड़ के सोने-चांदी की खरीदी, व्यापारियों बोले- तीन गुना ज्यादा हुआ व्यापार


Watch: पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामविलास चौधरी ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा- मुझे घसीटते हुए ले गए