Kota News: देश के आईआईटी, एनआईटी समेत 112 संस्थानों में 54477 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के चौथे राउंड  के लिए सीट आवंटन 8 अक्टूबर को किया जाएगा. चौथे दौर में पहली बार जिन  स्टूडेंट्स को कॉलेज की सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 10 अक्टूबर तक आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सीट असेप्टेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. यदि वे रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी.


आंशिक प्रवेश फीस जमा ना कराने पर मिली सीट होगी केन्सिल


करियर काउंसिलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक जिन स्टूडेंट्स को जोसा काउंसलिंग के छठे राउंड में एनआईटी, ट्रिपलआईटी और जीएफटीआईकी सीट का आवंटन होगा. अगर ये स्टूडेंट्स एनआईटी सिस्टम द्वारा आवंटित अपने कॉलेज से संतुष्ट हैं, उन्हें आंशिक प्रवेशफीस जमा करना होगा. अगर स्टूडेंट्स आंशिक प्रवेश फीस जमा नहीं करता है, तो उसकी आवंटित सीट केन्सिल कर दी जाएगी, भले ही स्टूडेंट्स ने सीट एक्सेप्टेन्स फीस पहले जमा कर दिया हो.


स्टूडेंट्स को आंशिक प्रवेश फीस 19 से 21 अक्टूबर के मध्य जमा करवानी होगी. स्टूडेंट्स द्वारा काउंसलिंग के दौरान जमा करवाई गई सीट असेप्टेंस फीस एवं आंशिक प्रवेश फीस उनके प्रवेश के दौरान शेष कॉलेज की फीस में समायोजित कर ली जाएगी. वह स्टूडेंट्स जो अपने एनआईटी सिस्टम से आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं और खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, तो वह अपनी आंशिक प्रवेश फीस जमा कर अपनी आवंटित सीट सुरक्षित करके सीएसएबी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. यह सीएसएबी काउंसलिंग प्रक्रिया 24 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी होगी.
 
बिट्स काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन जारी


अमित आहूजा ने बताया कि देश के शीर्ष इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों में शामिल बिट्स काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया जारी है. बिट्स काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए सीट आवंटन  जारी कर दिया गया है. इस राउंड में जिन स्टूडेंट्स को पिछले दो राउंड में कोई सीट मिली है, उन्हें अपग्रेड कर नई सीट आवंटित कर दी गई है. इसके साथ ही कई स्टूडेंट्स जो पूर्व में वेटिंग लिस्ट में थे,उन्हें भी बिट्स के गोवा, हैदराबाद, पिलानी कैम्पस में ब्रांचेंज का आवंटन हुआ है. इसके आलावा तीसरे राउंड में उन  स्टूडेंट्स को भी लाभ मिला है, जिन्हे पहले बिटसेट के कट ऑफ के आधार पर उन्हें सीट मिल पाई थी. ऐसे निकटतम स्कोर रखने वाले स्टूडेंट्स को इसमें सीट आवंटित हुई है. इन सभी स्टूडेंट्स को 10 अक्टूबर तक बिट्स में प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अपनी सीट कन्फर्म करनी होगी.


जेक काउंसलिंग के दूसरे राउंड का आवंटन जारी


एक्सपर्ट आहूजा ने बताया की देश के शीर्ष संस्थानों में शामिल दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) में ट्रिपल आईटी दिल्ली,आईजीटीयूडब्ल्यू एवं डीकेइयू की 6372 सीटों के लिए करवाई जा रही जैक काउन्सलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स को पहले राउंड में सीट मिली है उन्हें सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमाकर अपनी केटेगरी अनुसार दिए गए शेडूल पर 7 से 10 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में  फिजिकल रिपोर्टिंग करनी है. उन्हें अपने डाक्यूमेंट्स वेरिफाई करवाकर अपनी मिली सीट कन्फर्म करनी होगी, फिजिकल रिपोर्टिंग ना करने पर मिली सीट केन्सिल कर दी जाएगी. तीसरे राउंड के लिए स्टूडेंट्स पुन: रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉइस  फाइलिंग कर सकते है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी जारी कर दी गई है.


यह भी पढ़ेंः


Kota Crime News: प्रेम-प्रसंग के शक में व्यक्ति को लाठी डंडो से पीटकर उतारा मौत के घाट, पहले दी थी धमकी


Rajasthan Politics: गिरेगी गाज या बचेगी लाज! कांग्रेस नेता तारिक अनवर की इस बात से समझिए सियासी संकेत