Rajasthan Illegal Mining: राजस्थान के भरतपुर जिले में खनन माफियाओं के विरोध में लगातार शिकायतें हो रही हैं. खनन माफियाओं का विरोध करते हुए संत विजय दास की आत्महत्या के बाद यह मामला गर्मा गया है, इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार की शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के बेटे साजिद खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. संत विजय दास की मौत के बाद राज्य सरकार ने आदिबद्री और कनकांचल की पहाडियों पर खनन कार्य रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार की ओर से जारी किए गए 45 खनन पट्टा धारकों को खनन बंद करने के लिए कहा गया है. उन्हें दूसरे स्थान पर खनन की अनुमति दी जाएगी.
शाहिद खान के खिलाफ शिकायत
भरतपुर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने खोह पुलिस थाने में शाहिद खान के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि शाहिद पहाड़ी पंचायत समिति का प्रधान है. वह अवैध खनन करवा रहा है. मंत्री जाहिदा खान और उनके पुत्र के दबाव में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. मिश्रा ने आरोप लगाया कि मंत्री पुत्र और उनके बेटे के नाम से तीन खनन पट्टे जारी किए हुए हैं. शेष पट्टे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने रिश्तेदारों के नाम से आवंटित करवा रखे हैं. हालांकि, उनके नाम अब तक सार्वजनिक नहीं हो सके हैं.
Rajasthan: सड़क हादसों में अब निजी अस्पतालों में भी 72 घंटे तक मिलेगा फ्री इलाज, बस करना होगा ये काम
जांच के अनुरूप कार्रवाई- एसपी
उन्होंने आगे कहा, दोनों पहाड़ियों पर खनन बंद करवाने को लेकर करीब डेढ़ साल से संत विजय दास धरने पर बैठे थे. भरतपुर के पुलिस अधीक्षत श्याम सिंह ने कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी. खनन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अलग-अलग मामलों में अब तक 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा चुका है.
पूर्व मंत्री गजेंद्र खींवसर ने लगाए आरोप
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने खनन स्थल का दौरा करने के बाद आरोप लगाया कि मौजूदा गहलोत सरकार के कई मंत्री अवैध खनन में शामिल हैं. सरकार ने जितने पट्टे दिए थे, उससे ज्यादा जगह खनन पहले भी हो रहा था और अब भी किया जा रहा है. पुलिस, जिला प्रशासन और खनन विभाग के अधिकारी मंत्री जाहिदा खान के दबाव में हैं. संत विजय दास को लेकर कांग्रेस के मंत्री और नेताओं ने ग्रामीणों को दबा दिया. उन्होंने कहा कि जिस समय संत ने आत्मदाह की थी, उस समय की रिकॉर्डिंग हमारे पास है.
अवैध खनन के खिलाफ अभियान तेज
प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ अभियान तेज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद खनन विभाग ने पूरे प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. अवैध खनन के मामले उदयपुर, राजसमंद, नागौर, पाली, अजमेर, दौसा, सीकर और भीलवाड़ा जिलों में सामने आए हैं. ऐसे में पिछले चार दिन में 190 प्रकरण पुलिस ने दर्ज किए हैं. 180 वाहन और मशीनें जब्त की गई हैं.
कांग्रेस विधायक का आरोप
सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह ने सोमवार को एक बार फिर खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर अवैध खनन करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कोटा में कहा कि भाया ने कांग्रेस का सत्यानाश कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आत्मा को मारने का काम किया है. भाया को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए. उन्होंने फिर दोहराया कि देश के किसी राज्य का कोई भी मंत्री भाया से बड़ा माफिया नहीं है. उल्लेखनीय है कि भरत सिंह इससे पहले भी भाया पर इसी तरह के आरोप लगाते रहे हैं.