Jaipur News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से देशभर में वीवो कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कार्रवाई चल रही है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन टीम ने वीवो कंपनी के राजस्थान फाइनेंस हेड क्वान ली को पकड़कर ईडी के हवाले किया है. बीती देर रात वीवो कंपनी का राजस्थान हेड क्वान ली एयर एशिया की फ्लाइट से बैंकॉक जा रहा था. बैंकॉक जाने से पहले ही एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन टीम ने पकड़ लिया.


सर्कुलर नोटिस था जारी
क्वान ली के खिलाफ ईडी ने लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी कर रखा था. राजस्थान फाइनेंस हेड बैंकॉक जाने की फिराक में था लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन टीम ने पकड़ लिया और क्वान ली को बीती देर रात ईडी के हवाले कर दिया. ईडी क्वान ली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


कंपनी पर ये हैं आरोप
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने वीवो के खिलाफ केस दर्ज कर रखा है. वीवो कंपनी पर टैक्स चोरी और धन की हेराफेरी का आरोप है. इसके साथ ही कंपनी पर पैसा विदेश भेजने का भी आरोप है. राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में ईडी ने वीवो कंपनी के करीब 44 ठिकानों पर छापे मारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर वीवो कंपनी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जारी है. वीवो कंपनी के कई अधिकारी पहले ही देश छोड़कर जा चुके हैं. ईडी में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया हुआ है.


ये भी पढ़ें


Baran Crime News: पहले फोन कर प्रेमी को बुलाया फिर सोने का नाटक करती रही पत्नी, पति पर कराया जानलेवा हमला


Rajasthan: हनुमानगढ़ में गौकशी को लेकर सांप्रदायिक तनाव, कई इलाकों में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद