Jaipur News: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले में बीती देर रात रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी पुलिस (GRP Police) चौकी के पार्क में एक युवती पर उसके प्रेमी ने जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल युवती आरोपी प्रेमी के चंगुल से छूट जैसे-तैसे जीआरपी पुलिस (GRP Police) चौकी पहुंच गई. खून से लथपथ युवती को देख जीआरपी पुलिस के होश उड़ गए.
पुलिस ने युवती को कराया अस्पताल में भर्ती
जीआरपी पुलिस ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को सूचना देकर युवती को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. धौलपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया. जीआरपी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने युवती के परिजनों को घटना की सूचना दी. बताया गया है कि पुलिस की सूचना पर जयपुर से युवती के परिजन धौलपुर पहुंचे और घायल युवती को साथ लेकर जयपुर चले गए. युवती के परिजनों ने बताया की युवती एक महीने से लापता थी. परिजनों ने जयपुर में युवती की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था.
युवक के संपर्क में कैसे आई युवती
घायल युवती ने रेलवे जीआरपी पुलिस द्वारा लिए गए बयानों में बताया है कि अनजाने में लगे एक कॉल की वजह से उसे बाड़ी के रहने वाले दिनेश नाम के युवक से प्यार हो गया. प्यार होने के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ एक माह पहले जयपुर से भागकर उसके घर बाड़ी आ गई थी. प्रेमी युवक ने युवती को एक महीने तक अपने घर बाड़ी में अपने साथ रखा.
इसके बाद युवक की बहन ने उससे युवती को उसके घर जयपुर छोड़कर आने को कहा, इसके बाद वह युवक सोमवार देर रात युवती को अपने साथ रेलवे स्टेशन के पार्क ले गया और उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से जोरदार हमला किया. हमलावर से जान छुड़ाकर युवती रेसवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर स्थित जीआरपी पुलिस के पास पहुंच गई. जीआरपी पुलिस ने उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित युवती ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि प्रेमी ने अपनी बहन के कहने पर उसकी हत्या करने की कोशिश की है. पुलिस ने घटना स्थल से कुछ सबूत भी इकट्ठा किये हैं और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
क्या कहना है पुलिस का
धौलपुर जिले के पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला का कहना है कि धौलपुर रेलवे स्टेशन के पास एक महिला घायल अवस्था में मिली थी जिसके गले पर कट के निशान थे, उसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर किया गया. उन्होंने कहा कि लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: