(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Education Jobs: शहर में शिक्षकों के सवा सौ पद खाली, काउंसलिंग में केवल गांव में दी जा रही पोस्टिंग, जानें - पूरा मामला
Rajasthan Teacher’s Counselling: राजस्थान की इस भर्ती प्रक्रिया में शिक्षकों को काउंसलिंग के समय केवल गांव में पोस्टिंग दी जा रही है. जबकि शहरों में कई पद खाली पड़े हैं.
Rajasthan Teacher’s Counselling In Villages: राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2021-22 (Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Recruitment 2021-22) के अंतर्गत काउंसलिंग चल रही है. ये दो दिन की काउंसलिंग गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल - सामान्य शिक्षा व विशेष शिक्षा के पदों पर रा.बा.उ.मा.विद्यालय महामंदिर लाल मैदान में शुरू हुई. इसमें कुल 626 अभ्यर्थियों को बुलाया गया. काउंसलिंग में सिर्फ गांव में पोस्टिंग दी जा रही है. जबकि दूसरी ओर शहर में करीब सवा सौ पद लेवल-1 अध्यापकों के खाली पड़े हैं. उसको लेकर शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department Jobs) कोई नीति नहीं बना रहा है.
क्या कहना है अधिकारियों का -
डीईओ प्राथमिक शिक्षा मुख्यालय संतोष ने बताया कि काउंसलिंग दो दिन चली. काउंसलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों के लिए शामियाने लगाए गए. वहीं साथ में आए परिजन पेड़ की छांव में खड़े दिखे. अप्वॉइंटमेंट और पोस्टिंग को लेकर कैंडिडेट्स काफी एक्साइटेड थे.
इन्हें मिल रही है शहर में पोस्टिंग –
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के शिक्षा विभाग प्रदेश महामंत्री शंभू सिंह मेड़तिया ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा नीति नहीं होने के चलते कई शिक्षक 20-25 सालों से अपने घर परिवार से सैकड़ों किलोमीटर दूर पोस्टेड हैं. जबकि नए शिक्षकों की पोस्टिंग शहर के करीब हो रही है जबकि इन लोगों की पोस्टिंग शहर से दूर-दराज गांव में होनी चाहिए.
पिछले सात सालों से नहीं भरे जा रहे ये पद -
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री भंवराराम जाखड़ ने बताया कि प्रदेश के शहरी क्षेत्र के प्राथमिक और सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापक लेवल-1 के हजारों पद रिक्त पड़े हैं, जो पिछले 7 साल से किसी भी प्रक्रिया से नहीं भरे जा रहे हैं.
ऐसे भरे जा सकते हैं पद -
शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में अध्यापक लेवल-1 के रिक्त पद सामान्यत: ट्रांसफर से भरे जाते हैं. शहरी क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 125 पद रिक्त पड़े हैं. मई-जून में स्थानांतरण से यह पद भरे जा सकते हैं या फिर इन नवचयनित अध्यापकों को शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में पदस्थापित कर विद्यालयों की शैक्षिक गतिविधियों को पटरी पर लाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: