Raju Theth Murder Case News: राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड (Raju Theth Murder Case) में पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई की है.


राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल और षड्यंत्रकारी  दिनेश जाखड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसे लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग का खास गुर्गा माना जाता है. इसका नाम दिनेश जाखड़ (21) है. ये सीकर जिले के बारी थाना सदर फतेहपुर का रहने वाला है. 


दिनेश जाखड़ गिरफ्तार


दिनेश जाखड़ उर्फ दीना बारी ने ही इस हत्याकांड के शूटरों को हत्या के लिए मानसिक रूप से तैयार किया था. एसपी करण शर्मा ने बताया कि आईजी रेंज उमेश चंद्र दत्ता के निर्देश पर लूट-जानलेवा हमले और हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल दिनेश उर्फ दीना बारी की तलाश के लिए एएसपी रामचंद्र मुंड, सीओ वीरेंद्र कुमार शर्मा और राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई थी. इस टीम द्वारा मुखबिर और तकनीकी मदद ली गई. इसके बाद आरोपी को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.


कई मुकदमें हैं दर्ज


इसके विरुद्ध सीकर के सदर फतेहपुर, कोतवाली, उद्योग नगर, सवाई माधोपुर के बोली और जयपुर के कालवाड थाने में सात गंभीर प्रकृति के आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसपी शर्मा ने बताया कि तीन दिसंबर को सीकर शहर में राजेंद्र उर्फ राजू ठेहट और ताराचंद कड़वासरा की हत्या हुई थी. मामले में शूटर मनीष उर्फ बच्चियां, विक्रम गुर्जर, सतीश कुमार उर्फ पहलवान, जतिन वर्मा उर्फ जॉनी पहलवान को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया था. 


उन्होंने  बताया कि लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा ने राजू ठेहट की हत्या के लिए इन शूटरों को मानसिक रूप से तैयार करने की जिम्मेदारी दिनेश बारी को दी थी. साथ ही उसे इसके लिए संसाधन और वाहन उपलब्ध कराए थे. अभियुक्त दिनेश बारी और नवीन बॉक्सर उपलब्ध करवाए गए वाहन से  इन शूटरों को तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी, रामेश्वरम, गोवा, शिर्डी साईं बाबा, उज्जैन महाकाल आदि कई जगह पर घुमा कर लाए थे. सीकर में दिनेश बारी ने ही राजू ठेहट की हत्या के लिए इन्हें क्रेटा गाड़ी उपलब्ध कराई थी.


शराब ठेकेदार पर जानलेवा


बता दें 12 जुलाई 2022 को फ्री में शराब नहीं देने पर दिनेश कुमार उर्फ दिना बारी ने रणवीर उर्फ मामा खुड़ी, हनुमान सिंह  उर्फ हणमान, प्रिंस शाश्वत, रोहित योगी, अरुण ब्राह्मण, घनश्याम चारण और अन्य के साथ मिलकर अपने गांव के ही ठेके पर ठेकेदार मुकेश कुमार जाखड़ पर जानलेवा हमला कर नगदी लूट ली थी.


REET 2023 Mains: रीट परीक्षा को लेकर बंद किया गया इंटरनेट, ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने से आम लोग परेशान