Rajasthan News: राजस्थान में सीईटी परीक्षा के लिए, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यार्थी के लिए होने वाली परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया है. राज्य में पहली बार सात सरकारी विभागों के 2996 पदों पर नौकरी के लिए विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा से पहले समान पात्रता यानी सीईटी परीक्षा देनी होगी. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 21 अक्टूबर तक चयन बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये से 450 रुपये निर्धारित किया गया है. बोर्ड ने उसी परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथपरीक्षा का सिलेबस भी जारी किया है. स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी  इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. परीक्षा का समय 3 घंटे निर्धारित किया जाएगा. परीक्षा में भारत और राजस्थान जीके सहित 13 टॉपिक्स से संबंधित विद्यार्थियों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा.  इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है. सीईटी परिणाम के बाद, प्रत्येक पद के लिए एक अलग लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.  सात विभाग में गृह रक्षा विभाग, कोष एवं लेखा विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्व मंडल, महिला अधिकारिता, कारागार विभाग सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग शामिल हैं.


परीक्षा जनवरी में होगी, वैधता एक साल रहेगी


राजस्थान कर्मचारी अजमेर बोर्ड के चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि बोर्ड द्वारा 6 से 9 जनवरी तक समान पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी. यदि परीक्षा एक से अधिक चरणों में होती है, तो नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. इस परीक्षा की वैधता एक साल रहेगी. सामान्य पात्रता परीक्षा में शामिल होने के अवसरों पर रोक नहीं लगाई जाएगी. शर्मा ने बताया कि भर्ती परीक्षा से पहले का सीईटी स्कोर मान्य होगा. परीक्षा में शामिल होने वाले 40 लाख से अधिक बच्चों के अनुमान के साथ विभाग अपनी तैयारी कर रहा है,


यह रहेगा पाठ्यक्रम


विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर विशेष बल के साथ राजस्थान और भारत का इतिहास, राजस्थान का इतिहास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, सामान्य हिंदी व अंग्रेजी, कंप्यूटर ज्ञान व समसामयिक घटनाएं, कला, सांस्कृतिक, पाठ्यक्रम होगा. वहीं साहित्य परंपरा और  मुख्य परीक्षा से पहले विरासत, भारत और राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था भारत और राजस्थान की अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ पाठ्यक्रम होगा. 


यह भी पढेंः


Rajasthan Political Crisis: राजस्थान संकट के बीच गहलोत के मंत्री खाचरियावास बोले- विधायकों की बात सुनी जानी चाहिए


Rajasthan Political Crisis Live: जयपुर से दिल्ली पहुंचे खड़गे और माकन, कहा- सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला