Income Tax Raid in Rajasthan: सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. जानकारी के मुताबिक मंत्री आंजना के करीब आठ ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की कार्रवाई जारी है. उनके ऑफिस के बाहर ताला लगाकर कार्रवाई चल रही है.
दरअसल, राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने घमासान चल रहा है लेकिन बीच एक के बाद एक इनकम टैक्स की कार्रवाई हो रही है. एक दिन पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदा सिंह डोटासरा के घर छापा पड़ा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समान जारी हुआ था. वहीं आज राजस्थान में गहलोत सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के कार्यालयों पर छापा पड़ा है.
उदयपुर में इस जगह हुई कार्रवाई
उदयलाल आंजना का उदयपुर शहर के फतहपुरा एरिया में चेतक इंटर प्राइजेज नाम से कार्यालय है. शाम को वाहनों में सवार अधिकारियों की टीम वहां पहुंची तो हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस भी तैनात की गई. टीम अंदर पहुंची और अपनी जांच शुरू की है. यह भी बताया जा रहा है कि शहर के ही पास शिकारवाड़ी एरिया में आंजना से संबंधित एक व्यक्ति का ऑफिस है जिसे उनका सीए बताया जा रहा है, जहां भी जांच हुई है. सूत्रों से यह भी पता चला कि प्रतापगढ़ जिले के केसुंडा गांव में घर है वहां भी टीम पहुंची थी. बताया जा रहा है कि नासिक कार्यवाही होने के बाद टीमें यहां पहुंची है. उदयलाल आंजना का रोड कंस्ट्रक्शन का काम है.
निंबाहेड़ा सीट से विधायक, 1990 से लड़ रहे चुनाव
जानकारी के अनुसार उदयलाल आंजना मेवाड़ में कांग्रेस के दिग्गज नेता है और चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा से विधायक हैं. वर्ष 1990 से लगातार कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं और 3 बार विधायक रहे. इनको कड़ी टक्कर देते हैं भाजपा के श्री चंद कृपलानी.
ये भी पढ़ें