Indo-France Bilateral Exercise: जोधपुर में चल रहे भारतीय वायु सेना और फ्रांस वायु सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. आसमान में मंडराते राफेल, सुखोई और तेजस जैसे एडवांस फाइटर विमानों की दहाड़ दुश्मनों का दिल दहलाने के लिए काफी है. जोधपुर एयरबेस पर दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ 7 दस दिनों से चल रहा है. संयुक्त युद्धाभ्यास में आज दोनों देशों के एयर चीफ ने भी फाइटर जेट्स करीब 1 घंटे तक उड़ाए. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने राफेल और फ्रांसीसी एयरफोर्स 'फ्रेंच आर्मी डे एयर' के चीफ जनरल स्टीफन ने सुखोई में बतौर को-पायलट उड़ान भरी. हवा में फ्यूल बढ़ने से लेकर वेपन सिस्टम के नए सिरे से यूज करने की प्रैक्टिस की गई.
जोधपुर में भारतीय वायु सेना और फ्रांस वायु सेना का संयुक्त अभ्यास
आज एक साथ 10 फाइटर जेट और एक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी. फाइटर जेट हवा में प्रैक्टिस करते रहे और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने हवा में विमानों को फ्यूल भरने की प्रैक्टिस की. संयुक्त युद्धाभ्यास में दोनों देशों के पायलट्स अनुभवों को एक-दूसरे से शेयर करेंगे. पहले भी जोधपुर एयरबेस पर गरुड़ युद्धाभ्यास में दोनों देशों के चीफ एक दूसरे के फाइटर जेट उड़ा चुके हैं. साल 2014 में गरुड़ युद्धाभ्यास के 5वें संस्करण में भारतीय वायुसेना के तत्कालीन चीफ अरूप राहा और फ्रांसीसी चीफ डेनिस मेर्सियर ने उड़ान भरी थी.
Watch: कोटा में JVVNL के स्टोर में लगी भीषण आग, विद्युत उपकरण सहित लाखों का सामान जलकर राख
4.5 पीढी के एअरक्राफ्ट और 5 से 6 स्क्वार्डन की तुरंत जरूरत-चौधरी
भारतीय वायुसेना के चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि हमने रफाल की अंतर संचालन क्षमता युद्धाभ्यास के दौरान सीखा. हमारे पायलेट और क्रू सदस्यों ने अभ्यास के दौरान उड़ान की बारीकियों को समझा. उन्होंने कहा कि हर अभ्यास के साथ कुछ न कुछ बढ़ोतरी होती जाती है. डिग्री, कठिनाइयां और वायुयानों की संख्या बढ़ती जाती है. पिछले अभ्यास के मुकाबले इस बार हमारे चार विमानों ने हिस्सा लिया है. रफाल, सुखोई, जैगुआर और एलसीए भी पहली बार हैं. फ्रांस का टैंकर एअरक्राफ्ट मल्टिरोलर टैंकर ए 400 भी पहली बार है.
हर अभ्यास के दौरान अनुभव में भी इजाफा होता है. उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी वायु सैनिक लंबे समय से राफेल उड़ा रहे हैं और उन्होंने नियमित अभ्यास के दौरान कुछ प्रैक्टिसेज स्टेबलिश पिछले दस से पन्द्रह सालों में कर रखे हैं. ऐसे में इस तरह के अभ्यास से हमें मौका मिलता है कि हम उनकी स्किल से सीखें. किस तहर विभिन्न पस्थितियों में उपयोग लिया जा सकता है. अंतर संचालन क्षमता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभ्यास के बाद कितनी आसानी से हमारे पायलेट फ्रेंच टैंकर के साथ हवा में रिफ्यूलिंग करवा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभ्यास के दौरान कुछ नया सीखने को मिलता है, नए अनुभव मिलते हैं. हमारे कौशल और अनुभव में वृद्धि होती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थियों में कोई संशय नहीं कि भविष्य में एअरक्राफ्ट की मुख्य और कठिन भूमिका रहने वाली है. ऐसे अभ्यास निश्चय ही हमारे कौशल और कार्यक्षमता को बढ़ावा देने में सफल रहते हैं. उन्होंने कहा कि 4.5 पीढी के एअरक्राफ्ट और 5 से 6 स्क्वार्डन की तुरंत जरूरत है. फ्रांस एअर एड स्पेश फोर्स चीफ स्टीफन मेले के मुताबिक भविष्य में होने वाले टकराव के दौरान वायुसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जमीनी लड़ाई की जगह वायुसेना की महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका रहने वाली है. इस प्रकार का युद्धाभ्यास हमें मिशन के लिए एडवांस में तैयार करता है. उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यास के दौरान पायलट की क्षमता और कौशल में वृद्धि होती है. आज अभ्यास के दौरान मेले ने भारतीय वायुयान सुखोई 30 में उड़ान भरी.
उन्होंने बताया कि सुखोई 30 विमान पहली बार उड़ाने का नया और अच्छा अनुभव रहा. भारतीय वायुसेना के पायलट्स ने फ्रांसीसी वायुसेना के पायलट्स से आज राफेल संचालन की कई बारिकियां सीखी., फ्रांस के टैंकर एअरक्राफ्ट मल्टिरोलर टैंकर ए 400 से हवा में रिफिलिंग करने का अनुभव और कौशल महत्वपूर्ण रहा. एलसीए और एलसीए का अभ्यास में सम्मिलित होना भी किसी गौरवशाली क्षण से कम नहीं रहा.