Rajasthan News: त्यौहारी सीजन आते ही ट्रेनें फुल होने लगती हैं, लेकिन इतनी जल्दी हो जाएंगी ये कम ही देखने मिलता है. दरअसल इस बार अपनी यात्रा को सुखद बनाने के लिए लोगों ने 120 दिन पहले ही रिजर्वेशन करा लिया. लेकिन जिन्होंने टिकट नहीं कराया वह अब कैसे जाएंगे, जिसमें कोटा से जाने वाले कोचिंग छात्रों की संख्या सबसे अधिक है. दीपावली पर कोचिंग छात्र कैसे घर जाएंगे, लंबी दूरी की ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. दीपावली के त्यौहार के करीब एक महीने पहले ही 16 से 31 अक्टूबर तक लंबी दूरी की ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन चुकी है. अधिकांश ट्रेन में सीट ही उपलब्ध नहीं है.
120 दिन पहले है रिजर्वेशन की व्यवस्था
दीपावली पर कोचिंग नगरी में छात्र छात्राओं को जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, बिहार और उत्तर प्रदेश रूट की ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है, रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा ट्रेनों में डिब्बों की संख्या को बढ़ाया जाने पर विचार किया जा रहा है. पुरानी ट्रेनों में 24 और नई भोगियों वाली ट्रेन में 22 से अधिक कोच नहीं लगाने का ही प्रावधान है, ऐसे में ट्रेन में अधिक कोच नहीं लगाए जा सकेंगे. त्योहारों के लिए कुछ अतिरिक्त ट्रेन भी चलाई जा रही है लेकिन बड़ी संख्या में लोग दीपावली पर ट्रेन का सफर नहीं कर सकेंगे. ट्रेन में 120 दिन पहले आरक्षण की व्यवस्था है, ऐसे में कई लोगों ने पहले ही टिकट करा लिए लेकिन जिन लोगों ने नहीं कराए वह अब पछता रहे हैं.
इन रूटों पर आएगी परेशानी
कोटा से होकर जाने वाली कई ट्रेनों में नो रूम है तो कई में लंबी वेटिंग हैं. अमृतसर, जम्मू, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, लखनऊ, पुणे, हैदराबाद, सिकंदराबाद, बेंग्लुर, अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल, हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण मिलना मुश्किल है. अधिकांश ट्रेनों में नो रूम की स्थिति आ गई है. अगर किसी को इमरजेंसी में जाना है तो कमोबेश एक ही विकल्प बचता है वह है तत्काल आरक्षण, सभी ट्रेनों में तत्काल आरक्षण की सुविधा उपलब्ध है, हालांकि सीटें कम होती है, लेकिन ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है.
इंद्रगढ़ में आज से जयपुर सुपर और अवध का ठहराव
नवरात्र मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने इंद्रगढ़ में मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट (12955-56) और बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस (19037-38) ट्रेन का ठहराव इंदरगढ़ में करने का निर्णय लिया है. मुंबई-जयपुर 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक इंदरगढ़ में सुबह 8:49 बजे बजे रुकेगी. वापसी में जयपुर-मुंबई ट्रेन इंद्रगढ़ में 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक शाम 4:24 बजे पहुंचेगी. इसी तरह बांद्रा-बरौनी 27 से 4 अक्टूबर तक दोपहर 1:45 बजे तथा बरौनी-बांद्रा भी 27 से 4 अक्टूबर तक सुबह 11.06 बजे रुकेगी.
ये भी पढ़ें