Rajasthan News: राजस्थान संतरागाछी अजमेर साप्ताहिक ट्रेन 5 अगस्त से संचालित की जाएगी. ट्रेन हर शुक्रवार को दोपहर एक बजे संतरागाछी से रवाना होगी जो तीसरे दिन सुबह 4:55 बजे अजमेर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव बूंदी हुआ करता था लेकिन इस बार इस ट्रेन के ठहराव को रोक दिया गया है.
ट्रेन का ठहराव बंद होने से अजमेर और संतरागाछी जाने वाले यात्रियों को झटका लगा है. ट्रेन संख्या 18010 प्रत्येक रविवार को 11.30 बजे अजमेर से रवाना होगी. रेलवे द्वारा निर्धारित समय के अनुसार यह ट्रेन तीसरे दिन 2.30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी. संतरागाछी से आते समय रात 9.25 बजे कोटा में होंगे. इसी तरह अजमेर से आते हुए यह ट्रेन सुबह 5.35 बजे कोटा पहुंचेगी.
कोरोना काल के बाद 3 ट्रेनों का संचालन
रेलवे ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद की गई तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला किया है. रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-चोपन एक्सप्रेस और संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस को अगस्त के महीने में शुरू किया गया था. इस संबंध में रेलवे ने तिथि निर्धारित की है. संतरागाछी-अजमेर और अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 अगस्त से संचालित होगी.
संतरागाछी से अजमेर ट्रेन भाया टाटा, सिंगरौली, कोटा होते हुए जाएगी. यह ट्रेन जहां एक सप्ताह में शुक्रवार को अजमेर के लिए रवाना होगी, वहीं मंगलवार को वापस संतरागाछी पहुंचेगी. लंबे समय बाद शुरू हो रही इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों में खुशी का माहौल है. रांची-वाराणसी एक्सप्रेस को लेकर लोग लंबे समय से परेशान थे.
बूंदी में रुकेगी उदयपुर-रीवा वीकली स्पेशल
उदयपुर से रीवा के लिए चलने वाली नई स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव बूंदी में रखा गया है. यह ट्रेन शाम 5.20 बजे उदयपुर से रवाना होगी और रात 8 बजे बूंदी में रुकेगी. वापसी की यात्रा में यह प्रत्येक सोमवार को सुबह 7.59 बजे अंता से रवाना होगी और दोपहर 2.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी. उदयपुर की ओर जाने वाली इस ट्रेन का अंता, सोगरिया कोटा, बूंदी, मंडलगढ़ के बाद उदयपुर होगा. बूंदी में ट्रेन के रुकने पर यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए सांसद ओम बिरला का आभार जताया.
यह भी पढ़ेंः
Banswara News: उदयपुर हत्याकांड के बाद पुलिस अलर्ट, किरायदारों के लिए उठाया ये कदम