Rajasthan: रेलवे सुरक्षा बल की मुस्तैदी! बिछड़ी हुए नाबालिग को परिवार से मिलवाया, सामान भी किया सुपुर्द
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 'ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते' (Operation Nanhe Farishte) और ऑपरेशन अमानत (Operation Amanat) को बड़ी सफलता मिल रही है. जानिए क्या है ऑपरेशन अमानत और नन्हे फरिश्ते?
Rajasthan News: आरपीएफ ने मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई कर यात्रियों के छूटे सामान को सकुशल वापस लौटाया है और बिछड़े नाबालिग बच्चों को भी परिजनों के हवाले किया. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 'ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते' (Operation Nanhe Farishte) और ऑपरेशन अमानत (Operation Amanat) को बड़ी सफलता मिल रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 31 मार्च को 25 वर्षीय शबनम नामक महिला घर से भाग गई थी. जोधपुर स्टेशन पर आरपीएफ स्टाफ, जोधपुर ने महिला को परिजनों के सुपुर्द किया. ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत 12 वर्षीय नाबालिग राजू को आरपीएफ जैसलमेर ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर परिजनों के हवाले किया. मामला 1 अप्रैल का है.
RPF का 'ऑपरेशन' कर रहा कमाल
2 अप्रैल को को सवारी गाड़ी सं 12467 के ऑन ड्यूटी टीटीई श्री धनराज मीना ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की पूजा को आरपीएफ स्टाफ जयपुर के सुपुर्द किया. नाबालिग लड़की घर से भागी हुई थी. बच्ची को रेल चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्यों को सुपुर्द किया गया. ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत ही रेलवे सुरक्षा बल जवानों ने 4 अप्रैल को रेलवे स्टेशन उदयपुर पर 9 वर्षीय नाबालिग बच्चा को आरपीएफ स्टाफ उदयपुर ने चाइल्ड हेल्प लाइन उदयपुर को सुपुर्द किया.
Rajasthan News: बूंदी पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 लाख रुपये का डोडा पोस्ट किया बरामद
यात्रा के दौरान बच्चा परिजनों से बिछड़ कर उदयपुर स्टेशन पर उतर गया था. रेलवे जवानों ने 5 अप्रैल को गाड़ी संख्या 12479 में ऑन ड्यूटी टीटीई ने परिजनों से बिछड़े 10 वर्षीय नाबालिग बच्चे को मिलाया गया. आरपीएफ स्टाफ मारवाड़ जंक्शन के सुपुर्द बच्चा किया गया. आरपीएफ स्टाफ ने बच्चे के परिजनों को सूचित कर हवाले कर दिया. ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत 6 अप्रैल को सिविल पुलिस थाना प्रभारी से सूचना मिली की सवारी गाड़ी संख्या 14732 से एक व्यक्ति दो नाबालिग लड़कियों को घर से भगाकर ले जा रहा है. आरपीएफ स्टाफ भिवानी ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए गाड़ी को चेकिंग की.
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया करोड़पति चोर, संपत्ती जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
क्या है नन्हे फरिश्ते और अमानत?
सवारी गाड़ी से 2 लड़कियां और एक लड़के को स्टेशन पर उतारा गया. बाद में आरपीएफ भिवानी ने दोनों लड़कियों और लड़के को पुलिस थाना रामां के सुपुर्द कर दिया गया. रेलवे सुरक्षा बल के ऑपरेशन अमानत को भी कामयाबी मिल रही है. ऑपरेशन अमानत के तहत दिनांक 3 अप्रैल को सवारी गाड़ी संख्या 14321 में यात्री नितिन का बैग ट्रेन में रह गया था. नितिन पानी लेने अलवर स्टेशन पर उतरा था.
सूचना पर आरपीएफ एस्कोर्ट स्टाफ ने बैग को तलाश कर बांदीकुई पोस्ट के सुपुर्द कर दिया. बाद में आरपीएफ बांदीकुई ने यात्री के हवाले बैग कर दिया. बैग के सामान की कुल अनुमानित कीमत 150000 रूपये थी. 4 अप्रैल को सवारी गाड़ी संख्या 22996 में एक यात्री श्री दीपाराम ने बैग छूटने की सूचना दी. आरपीएफ बॉदीकुई ने गाड़ी को अटैंड कर बैग को तलाश किया.
बैग मिलने पर यात्री के हवाले कर दिया गया. बैग के सामान की अनुमानित कीमत 82000 रुपये बताई गई. कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे, यात्रियों की संरक्षित एवं सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए रेल सुरक्षा बल के जवान हमेशा तत्पर रहते हैं. यात्रियों से निवेदन है कि सुरक्षा संबंधी किसी भी घटना पर मौजूद रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचना दें या हेल्पलाइन नंबर 139 पर तुरंत सूचित करें.