G-20 Summit: उदयपुर में जी-20 शेरपा सम्मेलन का रविवार को शुभारंभ हुआ. सोमवार, 5 दिसंबर से बैठक का दौर शुरू हो गया है. जी-20 के 20 देशों और अन्य 9 देशों के शेरपा का आगमन होते ही सर्वप्रथम एयरपोर्ट पर उनका स्वर लहरियों के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद उन्हें गंतव्य स्थल तक ले जाया गया. वहीं लीला पैलेस में दोपहर से देर शाम तक कार्यक्रमों का दौर चला. इधर भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने मीडिया से बातचीत करते हुए भारत में हो रहे जी-20 सम्मेलन में किन-किन एजेंडों पर चर्चा और सुझाव लिए जाएंगे इसके बारे में बताया. 


शिखर सम्मेलन के बाद हम लीडर बनकर उभरेंगे
शेरपा अमिताभ कांत ने बताया कि उदयपुर भारत का सबसे शानदार पर्यटन स्थल है. साथ ही जी-20 के माध्यम से भी भारत के पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उदयपुर को शेरपा मीटिंग के लिए इसलिए चुना गया, क्योंकि सरकार इसे ग्लोबल टूरिजम डेस्टिनेशन बनाना चाहती है.


उन्होंने यह भी कहा कि भारत ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ है. इसके अलावा उन्होंने वूमेन लेड डेवेलपमेंट, डेट डिस्टरेस, डिजिटल पब्लिक गुड्स और एसडीजी लक्ष्यों को प्राप्त करने से जुड़े विषयों पर अपनी बात कही. यह भी कहा कि डिजिटलाइजेशन और चिकित्सा क्षेत्र में भारत दुनियाभर में रोल मॉडल है. इसे दूसरे मामलों में भी आदर्श बनाएंगे. जी-20 की मेजबानी से हमारा देश लीडर बनकर उभरेगा.




इन विषयों पर चर्चा होकर तय होगा एजेंडा
दरअसल, भारत के पास जी-20 की अध्यक्षता 30 नवंबर 2023 तक रहेगी. इसमें करीब 200 बैठक होगी. उदयपुर में हो रही बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा अन्य बैठक होगी उनमें भी चर्चा होगी और एजेंडा तय होने के बाद नवंबर में होने वाले शिखर सम्मेलन में सुझावों के आधार पर बदलाव भी होगा. अमिताभ कांत ने बताया कि वैश्विक विकास, महिला विकास, व्यापार, भ्रष्टाचार, आर्थिक-वित्तीय, रोजगार, सांस्कृतिक, चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य विषयों को शामिल किया गया है. 




शेरपा ने बताया कितना महत्वपूर्ण है यह जी-20 संगठन
शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि दुनिया के कई बड़े इमर्जिंग मार्केट जी-20 संगठन में है और जी-20 दुनिया के बड़े भाग का प्रतिनिधित्व करता है. दुनिया की 85% जीडीपी, 78% ग्लोबल ट्रेड और 90% पेटेंट जी-20 देशों के पास है. दुनिया की दो तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व जी-20 समूह करता है. जी-20 संगठन ने कई वैश्विक समस्याओं पर दुनिया की मदद भी की है.



Ratlam Accident: हाईवे पर दौड़ रही ट्रक का टायर फटा, बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा, 5 की मौत और 11 घायल