Rajasthan Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme: राजस्थान (Rajasthan Jobs) के युवाओं के लिए जल्द ही रोजगार के अवसर सामने आने वाले हैं. मुख्यमंत्री बजट घोषणा (Rajasthan Chief Minister Budget Announcement) में सीएम गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) द्वारा शुरू की गई इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme) राजस्थान में 12 जून से शुरू हो रही है. इसमें 100 प्रतिशत रोजगार (Rajasthan Jobs) देने की गारंटी है. इसके लिए सभी जिलों के कलेक्टर द्वारा अपने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें योजना का प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.
कुछ ऐसा होगा काम का स्वरूप -
इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत शमशान, कब्रिस्तान में मिट्टी हटाने का काम, सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ लगाने का काम, सार्वजनिक स्थलों पर झाड़ियां की सफाई का काम, पौधारोपण का काम, उद्यान से संबंधित साफ सफाई एवं नर्सरी के संबंधित काम, सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई एवं रखरखाव का काम, नाला नालियों की सफाई का काम, सार्वजनिक स्थानों पर निर्माण विध्वंस कार्यों से निकली सामग्री को हटाने का कार्य, डिवाइडर, रेलिंग, दीवार सार्वजनिक स्थलों पर पुताई पेंटिंग का कार्य इत्यादि करवाए जाएंगे. इसके लिए हर दिन 259 रुपए दिए जाएंगे.
निगम में कर सकते हैं आवेदन -
इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के कार्य करने के इच्छुक युवक, युवतियों से निगम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं. आवेदन प्रारूप निगम कार्यालय सहित सभी वार्ड पार्षद के पास उपलब्ध करवाया गया है. कोई भी तय किए गए स्थान पर पहुंचकर सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है. अधिक से अधिक कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
कौन है पात्र -
बजट घोषणा वर्ष 2022-23 का बिन्दु सं. 6 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान की शहरी क्षेत्रों में निवासरत बेरोजगारों से 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाने का वादा किया गया था. इसी के चलते 12 जून से संपूर्ण राजस्थान में एक साथ इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. इस योजना के क्रियान्वयन में लगभग 800 करोड़ रुपये वार्षिक खर्च होंगे. शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे प्रत्येक परिवार के 18 वर्ष से 60 वर्ष उम्र के सदस्य इस योजना के पात्र होंगे. इसमें जन आधार कार्ड के आधार पर पंजीयन कर जॉब कार्ड जारी किया जाएगा. सभी जरूरतमंद जॉब कार्ड हेतु आवेदन नगर निगम अथवा ई-मित्र केन्द्र पर कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI