Jodhpur Crime News: जोधपुर जिले में पांच साल की मासूम से उसके कोरियोग्राफर टीचर ने दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दरअसल, यह मामला चार साल पहले का है. इसका खुलासा तब हुअ जब मां अपनी बेटी को गुड टच बेड टच के बारे में समझा रही थी. तब मासूम बेटी जोकि अब दस साल की हो गई है उसने कोरियाग्राफर टीचर की कहानी बयां कर दी. मामला सामने आने के बाद पीडि़त थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया है. सोनोग्राफी टेस्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म होना सामने आया है.
कोरियोग्राफर ने बनाया मासूम को हवस का शिकार
कोरियोग्राफर ने यह हरकत स्कूल के वार्षिक समारोह के समय बच्ची से बाथरूम में यह हरकत की. पुलिस ने इसमें अब गहनता से अनुसंधान आरंभ किया है. चार साल बाद बात उजागर होने से पुलिस भी सकते में है. निशांत भारद्वाज एसीपी ईस्ट पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के अनुसार एक महिला की तरफ से यह मामला दर्ज करवाया गया. उसका आरोप है कि उसकी बेटी अब दस साल की है. उसके बेटी के सिर में दर्द रहता है. तब डॉक्टर को भी दिखाया गया. मगर कोई फर्क नहीं पड़ रहा था.
अभी वह अपनी बेटी को दो तीन दिन पहले वह गुड टच और बेड टच के बारे में समझा रही थी. तब बेटी ने अपने कोरियोग्राफर डांस टीचर की करतूतों के बारे में जानकारी दी. साल 26 फरवरी 2018 में स्कूल का वार्षिक समारोह चल रहा था. तब कई सारी बच्चियां कोरियाग्राफर के साथ डांस की प्रैक्टिस कर रही थी. उसे स्कूल प्रिंसिपल की तरफ से बुलाया गया था.
डर के कारण चुप थी मासूम
वार्षिक समारोह की तैयारी के समय एक दिन उसकी बेटी टॉयलेट के लिए बाथरूम में गई थी. तब कोरियाग्राफर डांस टीचर भी पीछे से बाथरूम में आ गया. वहां उसने मासूम का मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर बच्ची को धमकाया और कहा कि उसके पास रिमोट है. जिससे पता लग जाएगा कि तूने किसी को कुछ बताया है. उसकी बेटी तब पांच छह साल की थी. वह डर के मारे कुछ नहीं बोल पाई और ना ही घर पर बताया.
पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया कि अब बच्ची के सिरदर्द में लगातार बढ़ता जा रहा है. तब महिला अपनी बेटी को लेकर एक चिकित्सक के पास गई. सोनोग्राफी और अन्य टेस्ट कराने पर पता लगा कि बच्ची से रेप हुआ है. पीडि़ता की मां ने अब कोरियोग्राफर के बारे में पुलिस में केस दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: अशोक गहलोत के बेटे को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा, कहा- आलाकमान वैभव गहलोत को...