Kanwar Yatra 2022: आज से सावन का महीना शुरू हो गया है. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में सावन माह में होने वाले आयोजनों को देखते हुए अधिकारियों को शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
उदयपुर हत्याकांड के चलते बढ़ाई व्यवस्था
सावन के महीने में जयपुर के गलता तीर्थ से शहर के विभिन्न मंदिरों के लिए सैकड़ों कांवड़ यात्राएं निकाली जाती हैं. एक अधिकारी ने कहा कि छोटी काशी कहे जाने वाले जयपुर में आमतौर पर कोई अप्रिय घटना नहीं होती, लेकिन उदयपुर में एक दर्जी की हत्या के मद्देनजर पुलिस ने सभी यात्राएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं.
पूरे महीने होगी निगरानी
अधिकारी ने कहा कि पूरे महीने स्थिति की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कांवड़ यात्राएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों. बड़ी यात्राओं की निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किए जाएंगे.
नहीं होगी डीजे बजाने की अनुमति
इसके साथ ही शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. अधिकारी ने कहा कि यात्रा के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी. कांवड़ यात्राओं में, बड़ी टोलियों में भक्त गलता तीर्थ जैसे पवित्र स्थानों से पानी लाते हैं और इसे शिव मंदिरों में चढ़ाते हैं.
ये भी पढ़ें