Internet Suspended in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में पिछले 3 दिनों से इंटरनेट सेवा बंद है. दरअसल उदयपुर (Udaiur) में हुए हत्याकांड के बाद 28 जून की रात को बंद किये गए इंटरनेट (Internet) सेवा को बहाल नहीं किया जा सका है. वहीं प्रदेश में इंटरनेट बंद होने से लोगों को खासी दिक्क्त का समाना करना पड़ रहा है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है. यही नहीं बाजार में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं हो पाने के कारण दुकानदार व ग्राहकों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं प्रदेश में लगातार इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण करोड़ों रुपए के व्यापार का नुकसान हुआ हैय

 

2 जुलाई तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

बता दें कि फिर से कोटा संभागीय आयुक्त दीपक नंदी ने आदेश जारी कर कोटा संभाग के चारों जिलों कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के सम्पूर्ण क्षेत्र में 2जी, 3जी, 4जी डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्कि एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया बाई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (एक्सेप्ट वॉइस कॉल ऑफ ऑल लेंडलाइन, मोबाइल फोन, ऑल लीज लाइन एंड ब्रॉडबैंड यथासंभव हॉस्पिटल, बैंक और इंडस्ट्रीज को छोड़कर) पर लागू अस्थाई निषेधाज्ञा 2 जुलाई को शाम 4 बजे तक बढ़ा दी है. उन्होंने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने और अवहेलना नहीं करने के आदेश दिए हैं. यदि कोई इन प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करेगा तो वह सक्षम विधिक प्रावधानों से अभियोजित किया जा सकेगा.

 

आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

वहीं संभागीय आयुक्त दीपक नंदी ने बताया कि अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. संभाग के सभी जिलों में धारा 144 लागू है. इसमें पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं हो सकेंगे. इसके अलावा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

टेलर की हत्या के बाद राजस्थान में बंद कर दी गई थी इंटरनेट सेवा

गौरतलब है कि 28 जून को उदयपुर के धान मंडी थाना क्षेत्र में टेलर की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पूरे  राजस्थान भर में नेट बंद कर दिया गया था. 24 घंटे नेट बंद कर कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए व्यवस्था चाक-चौबंद करने की बात कही गई थी. लेकिन 3 दिन बाद भी राजस्थान भर में नेट बंदी खत्म नहीं हो पाई है. इधप इंटरनेट बंद होने से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आमजन सहित वर्क फॉर होम करने वाले लोगों को काफी मुश्किलें हो रही हैं.सूत्रों की मानें तो अगले 2 दिन और नेट बंद रहने की सूचना है.

 

ये भी पढ़ें-