Biometric Locking System: भारत में बढ़ती टेक्नोलॉजी से सड़कों पर वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गाड़ियों की भरमार होने से चोरी की वारदातें भी बढ़ गई है. आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में सबसे ज्यादा वाहनों की चोरी दिल्ली-एनसीआर में होती है. यहां हर 12 मिनट में एक वाहन चोरी होता है. ऐसा सिर्फ देश की राजधानी में ही नहीं, कमोबेश हर प्रदेश के छोटे-बड़े शहरों और गांवों में भी हो रहा है. वाहन चोरियों ने मालिकों की नींद उड़ा दी है. इतना ही नहीं, पुलिस के लिए भी वाहन चोरी की वारदातें मुसीबत बन गई है. इन चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. इन बढ़ती वारदातों के बीच राजस्थान के एक पुलिस अधिकारी ने वाहन चोरी रोकने का सुझाव दिया है.


आईपीएस राहुल प्रकाश ने दिया यह सुझाव
राजस्थान पुलिस में सीआईडी क्राइम ब्रांच के डीआईजी राहुल प्रकाश (IPS Rahul Prakash) ने देश में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर चिंता जताते हुए कहा, "सबसे अधिक वाहनों की चोरी दिल्ली एनसीआर में होती है. हर 12 मिनट में एक वाहन चोरी होता है. चोरी का वाहन हर अपराध का पक्का साथी भी है." 2006 बैच के आईपीएस राहुल ने वाहन चोरी रोकने के लिए बेहतर सुझाव भी बताया. उनका कहना है, "इनबिल्ट बायोमेट्रिक लॉक को सभी वाहन निर्माताओं के लिए अनिवार्य करना चाहिए. 10 लोगों के बायोमेट्रिक सेव रखने की सुविधा हो. गेस्ट के लिए OTP का ऑप्शन हो."


क्या होता है बायोमेट्रिक लॉक?
बायोमेट्रिक धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने की बेहतर तकनीक है. बायोमेट्रिक डेटा आपकी 10 उंगलियों के निशान और आईरिस को कवर करता है. वाहन को लॉक और अनलॉक करने के लिए आप केवल अपनी उंगलियों के निशान और आईरिस से संबंधित डेटा के इस्तेमाल की अनुमति दे सकते हैं. कई देशों में इस तकनीक का उपयोग हो रहा है. फिंगरप्रिंट डोर लॉक, बायोमेट्रिक टाइम अटेंडेंस, बायोमेट्रिक कार सुरक्षा प्रणाली के रूप में फिंगर रीडर, बायोमेट्रिक सिस्टम को पेश किया जा रहा है. लोग बायोमेट्रिक को पिन नंबर, स्वाइप कार्ड या पासवर्ड से कहीं अधिक सुरक्षित मानते हैं.


आईपीएस का सुझाव सभी को आया पसंद
आईपीएस राहुल प्रकाश का बायोमेट्रिक लॉक वाला सुझाव सोशल मीडिया पर सभी को पसंद आया. जोधपुर निवासी सुनील पारीक ने सरकार से मांग की है कि सुनिश्चित करें कि बढ़ते अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक वाहन में अनिवार्य रूप से इनबिल्ट बायोमेट्रिक लॉक लगाए जाएं." अमित शर्मा का कहना है कि अगर ये प्रभावी तौर पर लागू किया जाए तो वाहन चोरी पर काफी हद तक रोक लग सकती है. वाहन चोरी पर लगाम लगने से अपराध में भी कमी आएगी.  


राहुल स्वतंत्रता दिवस पर हुए थे सम्मानित
बेहतर कानून व्यवस्था और अपराध व इंटेलिजेंस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सीआईडी सीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राहुल प्रकाश को डीजीपीडिस्क प्रदान कर सम्मानित किया था. महानिदेशक पुलिस एम.एल. लाठर ने इन्हें गत 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस समारोह में सम्मान प्रदान किया.


ये भी पढ़ें


Dungarpur News: जो शराब जब्त हुई उसी को ढूंढ़ रही थी पुलिस, अब हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा


Rajasthan News: जयपुर में विद्युत कर्मचारियों ने अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, पुरानी पेंशन समेत ये हैं 10 मांगें