Udaipur News: दो साल तक कोरोना के तांडव ने इंसानों की लाइफलाइन खराब कर दी थी, इसी तरह अब पशुओं में लंपी वायरस जाने ले रहा है. देखा जाए तो दोनों वायरस लगभग एक जैसे ही है इसी कारण लंपी का उपचार और रोकथाम कोरोना की तरह ही किया जा रहा है. उदयपुर की बात करें तो यहां गायों के लिए अलग से आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. यहां जो इस रोग से ग्रसित है उन्हें यहां लाया जा रहा है. यहीं ओर इनका उपचार भी किया जा रहा है. फिलहाल 50 से ज्यादा गायें यहां आ गई है और अन्य ग्रसित गायों को भी लाया जा रहा है.


इसलिए बनाया आइसोलेशन सेंटर
पशुपालन विभाग की तरफ से उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे स्थित बलीचा कृषि उपज मंडी के पास यह आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. यहां बुधवार सुबह जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा भी पहुंचे और व्यवस्था को देखा. उनका कहना है कि रोग बढ़े नहीं और रोकथाम ही इसलिए अलग से आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. यहां जो गाय इस वायरस से ग्रसित हैं उन्हें लाया जा रहा है. इससे अन्य गायों में यह नहीं फैलेगा. 


इम्युनिटी बूस्टर डोज दे रहे
पशु चिकित्सक ने कहा कि कोरोना के समय में हम सभी एलोपैथिक दवाइयां तो ले ही रहे थे उसी प्रकार इम्युनिटी के लिए भी कई आयुर्वेदिक उपचार कर रहे थे. गायों को वैक्सीन और टेबलेट तो दे ही रहे है इसके अलावा आयुर्वेद विभाग से एक विशेष प्रकार के लड्डू बनाए हैं. विभाग का कहना गई कि जो इस लंपी से ग्रसित गाय है उन्हें और जो इनके संपर्क में आई है उन्हें यह लड्डू दे रहे हैं. इस लड्डू से गायों में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी जिससे लंपी से लड़ पाएगी.


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: एम्स में स्टूडेंट्स ने 95 परिवारों को लिया गोद, 5 साल तक ट्रैक करेंगे हेल्थ रिकॉर्ड


Dol Gyaras 2022: राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया डोल ग्यारस पर्व, शहर भ्रमण पर निकले भगवान, जानें-क्या है इतिहास और मान्यता