Rajasthan News: इजरायल से भारत घूमने आए पर्यटक की पुष्कर में मौत, खाना खाते वक्त आया हार्ट अटैक
Rajasthan News: अजमेर जिले में स्थित पुष्कर धाम में एक इजरायली पर्यटक की सीने में दर्द होने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार उसे हार्ट अटैक हुआ है. इजरायली पर्यटक का नाम चेन येजेकेल बताया जा रहा है.
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर धाम में एक इजरायली पर्यटक की सीने में दर्द होने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार उसे हार्ट अटैक हुआ है. इजरायली पर्यटक का नाम चेन येजेकेल (38) बताया जा रहा है. वह अपने साथी पर्यटकों के साथ पुष्कर घूमने आया था. इस दौरान वह रविवार को पुष्कर में पंच कुंड रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा था. बताया जा रहा है कि उसी दौरान वहां उसके सीने में अचानक दर्द होने लगा और इस पर वहां मौजूद दूसरे पर्यटकों ने स्थानीय लोगों को सूचना देकर मौके पर तत्काल एंबुलेंस बुलाई. उसे लेकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. मगर, उसने दम तोड़ दिया. उसके मौत की सूचना इजराइल एम्बेसी को दी गई है. इस घटना के बाद पुष्कर में हड़कंप का माहौल रहा. पुष्कर में इजराइल के पर्यटक आते है.
ये है पूरी बात
चेन येजेकेल (38) पुष्कर के सीने में दर्द हुआ तो उसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान पर्यटक की मौत हो गई. इस दौरान उसके पर्यटक साथी भी मौजूद रहे. मामले की सूचना पर पुष्कर पुलिस और पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) मनीष बड़गुजर मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारियां जुटाई. इजरायल से आए पर्यटक की तबीयत अचानक पुष्कर के एक निजी रेस्टोरेंट में खराब हो गई थी.
यहूदियों का पुष्कर से है गहरा नाता
अजमेर में स्थित तीर्थ नगरी पुष्कर हिंदुओं की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है. यहां का आध्यात्मिक वातावरण और नैसर्गिक सुंदरता हमेशा से देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता आया है. यहूदियों को भी ब्रह्म नगरी प्रिय है. हाल ही में बड़ी संख्या में इजरायली यहां पहुंचे. इतना ही नहीं इजराइलियों की पुष्कर में व्यापारिक संबंध भी हैं. दरअसल, पुष्कर में चांदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बड़ा काम होता है. यहां बड़ी संख्या में इजरायल के लोग आते हैं. और यहां पर महीनों घूमते रहते हैं.