Jaipur News: राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में स्थानीय लोगों और प्रशासन की लापरवाही के कारण एक बच्चा शनिवार सुबह बोरवेल (Borewell) में गिर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया. इसके बाद सिविल डिफेंस (Civil Defence) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम ने बच्चे के बचाव के लिए राहत अभियान चलाया और उसे सुरक्षित निकाल लिया गया.
यह घटना जयपुर जिले के जोबनेर थाना के भोजपुरा इलाके में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे की उम्र आठ से नौ साल के बीच है और वह लगभग 70 फीट की गहराई पर फंसा था. हालांकि इस बोरवेल की गहराई 300 फीट बताई जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, बचावकर्मियों ने अक्षित को बोरवेल से सुरक्षित निकाल लिया और उसे एम्बुलेंस से चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी के अनुसार, अभियान के दौरान बच्चा बचाव दल के सदस्यों से बातचीत करता रहा और उसे ऑक्सीजन के साथ-साथ पीने का पानी और बिस्किट भी दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया भी मौके पर पहुंचे थे.
बोरवेल में बच्चे के गिरने की घटनाएं अक्सर आती हैं सामने
उधर, घटना की जानकारी मिलने पर सबसे पहले प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर एसडीआरएफ टीम को राहत कार्य के लिए बुलाया गया. बता दें कि यह किसी बच्चे के बोरवेल में गिरने की पहली घटना नहीं है. ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती रही हैं और इसमें स्थानीय लोगों और प्रशासन की लापरवाही सामने आती है जो काम पूरा होने के बाद बोरवेल को ढंकना भूल जाते हैं. इसका शिकार अक्सर बच्चे ही होते हैं. अतीत में हुई घटनाओं में जहां कुछ बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है वहीं कुछ ऐसी भी घटनाएं हुई हैं जिसमें मासूम बच्चे की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: भरतपुर के पेट्रोल पम्प पर नहीं लिए जा रहे 2000 के नोट, लोगों की बढ़ी परेशानी