Udaipur News: उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल से पहले नई फ्लाइट संचालन का तोहफा मिला है. 31 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल जारी हो जाएगा जिससे और ज्यादा फ्लाइट मिलेंगी. दरअसल अभी की कंडीशन यह है कि राजनेता, ब्यूरोक्रेस्ट सुबह जयपुर जाकर शाम को नहीं आ पाते हैं क्योंकि अभी उदयपुर से जयपुर के लिए सिर्फ शाम की ही फ्लाइट है. लेकिन अभी जो फ्लाइट शुरू हो रही हैं इसमें सुबह ऑफिस टाइम पर जयपुर पहुंच वहां से शाम को फिर आ सकेंगे. यहीं नहीं अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू होगी. अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जहां से गोवा और दुबई की कनेक्टिंग फ्लाइट मिल पाएगी.


यह संचालन होगा फ्लाइट कब
एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया कि स्पाइस जेट एयरलाइंस 25 सितंबर से उदयपुर से तीन फ्लाइट शुरू कर रहा है. इससे उदयपुर से जयपुर के लिए सुबह और शाम की नियमित फ्लाइट सुविधा शुरू हो जाएगी. पहली फ्लाइट उदयपुर-जयपुर के लिए, दूसरी उदयपुर-जयपुर-अहमदाबाद के लिए और तीसरी उदयपुर से दिल्ली के लिए शुरू होगी. एयरलाइंस से समर शेड्यूल में अपनी सभी फ्लाइट बंद कर दी थी, जो वापस शुरू कर रहा है. जयपुर से उड़ने वाली फ्लाइट सुबह 10:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी और 11.30 बजे वापस जयपुर के लिए उड़ान भरेगी. 


अहमदाबाद के लिए सीधी होगी फ्लाइट
उदयपुर से अहमदाबाद की जो फ्लाइट शुरू हो रही है वह अभी वाया जयपुर जाएंगी, एक महीने बाद सीधे उदयपुर-अहमदाबाद के बीच उड़ेगी. अभी यह उदयपुर से सुबह 11:50 बजे उड़ान भरेगी. उदयपुर से अहमदाबाद के लिए भी हवाई कनेक्टिविटी बंद थी, जो अब बहाल हो जाएगी. उदयपुर में सर्वाधिक पर्यटक अहमदाबाद और जयपुर के हैं, जिन्हें एयर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने से सहूलियत होगी. वहीं, उदयपुर के सबसे नजदीक इंटरनेशनल एयरपोर्ट अहमदाबाद है, जहां से पर्यटक गोवा, मुंबई, दुबई, गुवाहाटी की कनेक्टिंग फ्लाइट ले सकेंगे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: डेस्टिनेशन वेडिंग का बना रहें प्लान तो राजस्थान की ये जगहें हैं बेस्ट, शाही अंदाज में यहां करें शादी


Kota NIA Raids: कोटा और बारां में NIA की कार्रवाई, PFI से जुड़े लोगों से की पूछताछ