Rajasthan News: राजस्थान के शहरों के शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में प्रीमियम शराब की दुकानें (Premium Wine Shops) खुलेंगी. आबकारी विभाग (Excise Department) ने यह फैसला किया है. आबकारी विभाग ने हर जिले में प्रीमियम शराब की मॉडल शॉप (Model Shop) खोलने के लिए नीलामी (Auction) को हरी झंडी दे दी है. शराब की दुकानों के लिए ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) की प्रक्रिया चल रही है. इन दुकानों की ऑनलाइन नीलामी के लिए बेस प्राइज तय कर दी गई है.  


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजस्थान (Rajasthan) में प्रीमियम शराब की ऐसी 44 दुकानें खोली जानी हैं. हर शहर की इन मॉडल शॉप की ऑनलाइन नीलामी के लिए अलग-अलग बेस प्राइज रखी गई है. जयपुर शहर के लिए ऑनलाइन नीलामी की बेस प्राइज 26 लाख रुपये तय की गई है. जोधपुर और उदयपुर के लिए 20 लाख रुपये और अन्य 30 जिलों के लिए 15 लाख रुपये बेस प्राइज रखी गई है. 


इन शहरों में खुलेंगी इतनी दुकानें


इसके साथ यह जानकारी भी प्राप्त हुई है कि जयपुर शहर में पांच, जोधपुर और उदयपुर शहर में दो-दो, ब्यावर, किशनगढ़, माउंटआबू, भिवाड़ी, आबूरोड और अन्य जिलों में एक-एक प्रीमियम शराब की दुकान खुलेगी. कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट जैसी प्रीमियम मॉडल शॉप की तरह ये दुकानें होंगी और हर महंगे ब्रांड की शराब इनमें बेची जाएगी.


यह भी पढ़ें- Rajasthan Rajya Sabha Election: राजस्थान में अशोक गहलोत ने बचाया किला, कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीते, BJP के खाते में आयी एक सीट


सीएम गहलोत पहले जता चुके हैं शराब पर एतराज


बता दें कि राज्य में शराबबंदी के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था, ''मैं व्यक्तिगत रूप से शराबबंदी का समर्थन करता हूं. एक बार इसे बैन किया गया लेकिन यह असफल रहा और बैन हटाना पड़ा. गुजरात में आजादी मिलने के बाद से शराब पर बैन है लेकिन यह गुजरात ही है जहां शराब की खपत सबसे ज्यादा है. घर-घर में शराब पी जात है.'' 


यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में आज कहीं चलेगी 'लू' तो कहीं बारिश के साथ-साथ गिरेंगे ओले, जानें- मौसम का पूरा हाल