Jaipur Crime Story: ताई के हत्या के आरोपी भतीजे का पहला बयान, कहा- कोई अफसोस नहीं, जो भगवान को मंजूर था वो हो गया
Rajasthan News: जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में 64 साल की सरोज शर्मा की हत्या के आरोपी भतीजे अनुज शर्मा से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी को अपने किए का कोई गम नहीं है.
Rajasthan News: जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में 64 साल की सरोज शर्मा की हत्या मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन इस हत्या का आरोपी भतीजा अनुज शर्मा को इसका कोई गम नहीं है. उसे कोई अफसोस भी नहीं है. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि जो हो गया है वो सब भगवान को मंजूर था. थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि अनुज से पूछताछ जारी है.
रात में आराम से किया भोजन
दरअसल, अपनी सगी ताई की हत्या के आरोपी अनुज ने शनिवार रात पुलिस थाने में मेस का बना खाना बड़े आराम से खाया. उसे कोई चिंता नहीं थी. थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि अनुज का व्यवहार बेहद सामान्य है. जानकारी के अनुसार धार्मिक संस्था में दीक्षा लेने के बाद से अनुज ने लहसुन और प्याज भी खाना छोड़ दिया था, लेकिन पुलिस मेस का खाना खा गया. इसके अलावा आरोपी अनुज कभी हिंदी में बात करता है तो कुछ देर बात इंग्लिश में बोलने लगता है.
सनकी या कुछ उस जैसा ही लक्षण
पुलिस का कहना है कि इसके व्यवहार को देखकर लगता है कि यह सनकी है. वहीं वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ सुनील शर्मा का कहना है कि इस तरीके के व्यवहार सनकी का भी एक लक्षण हो सकता है. डॉक्टर ने बताया कि आरोपी पर्सनालिटी डिसऑर्डर का भी शिकार हो सकता है. इस बीमारी में अगर कोई व्यक्ति पीड़ित को रोकता है तो व्यक्ति ज्यादा एग्रेसिव हो जाता है. हालांकि, उसके व्यवहार को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है और व्यक्ति साइकोसिस से ग्रसित रहता है.
जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाठक का कहना है कि उन्होंने इस तरीके की घटना नहीं देखी थी. कहीं न कहीं इसके पीछे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जा रहे क्राइम के शोज भी काफी हद तक जिम्मेदार हैं. ये लोगों को प्रभावित कर रहे हैं.
Bundi News: पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या, जंगल में लहूलुहान हालत में शव मिलने से सनसनी