Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनावों (Rajasthan Assembly Election) से पहले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) और सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) खेमे में मतभेद खुल कर सामने आने लगे हैं. सचिन पायलट के करीबी नेता और चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरकार और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत का परिणाम है. उनका यह भी आरोप है कि गहलोत सरकार उन्हें विधायक भी नहीं मानती, जबकि हम कांग्रेस (Congress) के विधायक हैं.
कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ये भी कहना है कि उनके क्षेत्र में विकास का काम खूब हो रहा है. उन्होंने कहा कि चार साल पहले हमने जो प्रकरण दर्ज कराया था उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि ये एक झूठा मामला हमारे ऊपर दर्ज करा दिया गया है. वेद प्रकाश सोलंकी ने पायलट की तारीफ करते हुए कहा कि सचिन पायलट करिश्माई नेता हैं. वह जहां जाते हैं वहां पर हजारों की भीड़ अपने आप आ जाती है. बिना किसी पद पर रहते हुए भी उनके यहां सुबह- शाम भीड़ लगी रहती है. सचिन पायलट के चेहरे पर ही उन्होंने चुनाव जीता था. उनका कहना है कि जनता पायलट के साथ खड़ी है. हम लोग तन, मन और धन से पायलट के साथ हैं.
एफआईआर वाली जमीन के दिए हैं पूरे पैसे- सोलंकी
विधायक सोलंकी का कहना है कि जिस जमीन के मामले पर हमारे ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसके पीछे एक बड़ी राजनीतिक साजिश है. उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने वाले के आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में जो महिला मोहरा बनी है, आखिर कौन है इसके पीछे का खिलाड़ी. हमने इस जमीन के लिए पूरे पैसा दिए हैं. सच्चाई कुछ और है लेकिन दिखाया कुछ जा रहा है. यह सब ठीक नहीं है.
सरकार पायलट समर्थक विधायकों के साथ नहीं कर अच्छा व्यवहार- सोलंकी
सोलंकी ने कहा कि जनता से अगर पायलट ये बोल देते की यहां एक नहीं पांच लाख लोगों को आना है, तो पांच लाख लोग आते. एक आवाज लगा दे तो भीड़ उमड़ पड़ती है. हम लोग अब आंदोलन में जाएंगे. जनता इस बार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम सब पायलट के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हैं. राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार पायलट समर्थक विधायकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा का हैरान करने वाला बयान, कहा- 'उदयपुर में पार्टी का जीतना मुश्किल'