Jaipur International Airport ने बनाया नया रिकॉर्ड, वर्ल्ड में ऑन-टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू में मिली 9वीं रैंक
Rajasthan: एविएशन एनालिटिक्स कंपनी सीरियम ने अपनी ऑन-टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू 2022 रिपोर्ट में जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को मिडीयम कैटेगरी की श्रेणी में 9वीं रैंक दी है.
![Jaipur International Airport ने बनाया नया रिकॉर्ड, वर्ल्ड में ऑन-टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू में मिली 9वीं रैंक Rajasthan News Jaipur International Airport got 9th rank in on time performance review medium category ANN Jaipur International Airport ने बनाया नया रिकॉर्ड, वर्ल्ड में ऑन-टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू में मिली 9वीं रैंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/3964d2687c75a5168ade9835c552abe81674030918416489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (jaipur international airport) को विश्व स्तर पर 10 सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मध्यमवर्गी एयरपोर्ट की सूचि में शामिल किया गया है. 2022 में ऑन-टाइम अराइवल और ऑन-टाइम डिपार्चर के लिए एविएशन एनालिटिक्स कंपनी सीरियम ने अपनी ऑन-टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू 2022 रिपोर्ट में जयपुर एयरपोर्ट को विश्व स्तर पर 9वें सर्वश्रेष्ठ मध्यमवर्गी एयरपोर्ट के रूप में प्रदर्शित किया. जयपुर के अलावा किसी भी भारतीय एयरपोर्ट को 'मध्यम एयरपोर्ट' की श्रेणी में शीर्ष 10 में शामिल नहीं किया गया है. राजस्थान के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.
कुछ ऐसा रहा है परफॉर्मेंस
ऑन-टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू 2022 रिपोर्ट सभी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्टों पर ऑन-टाइम अराइवल और ऑन-टाइम डिपार्चर पर आधारित है.ऑन-टाइम अराइवल का मचलब है कि जब कोई यात्री-उड़ान-विमान निर्धारित आगमन समय के 15 मिनट के भीतर गेट पर आता है और ऑन-टाइम डिपार्चर मतलब जब कोई यात्री-उड़ान-विमान निर्धारित प्रस्थान समय के 15 मिनट के भीतर गेट से प्रस्थान करता है. रैंकिंग चार्ट में सीरियम ने पाया कि जयपुर एयरपोर्ट पर ऑन-टाइम प्रस्थान प्रतिशत 86.17% था. जयपुर एयरपोर्ट से 2022 में कुल 37,506 फ्लाइट्स लगभग 35 रूटों पर रवाना हुईं.
2023 में तनाव रह सकता है
सीरियम ने कहा कि अच्छी रिकवरी के बावजूद भी विश्व में 2023 में एयरलाइन क्षेत्र में कर्मचारियों के मुद्दों के कारण कुछ स्तर का तनाव बना रहेगा. 2022 में जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अनेकों बदलाव किए गए. इसमें टी2 का सौंदर्यकारण, यात्रियों के लिए नई सुविधाओं की शुरुआत, रिटेल और F&B काउंटर्स और पर्यारण के क्षेत्र में किए गए असाधारण कार्य शामिल हैं. एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2023 बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के विकास, निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को नए विकल्प और नई सुविधाएं प्रदान करने के लिए चिह्नित किया गया है.
18वें स्थान पर कोच्चि हवाई अड्डा
एक तरफ जहां पूरी दुनिया में जयपुर मध्यमवर्गी एयरपोर्ट की लिस्ट में 9वें स्थान पर है. वहीं कोच्चि एयरपोर्ट को 18वां स्थान मिला है. कोच्चि एयरपोर्ट का ऑन-टाइम प्रस्थान प्रतिशत 82.98% रहा है. कोच्चि एयरपोर्ट से कुल 39 रूटों पर रवाना हुईं. जानकारी के अनुसार जयपुर हवाई अड्डा आने वाले दिनों में और बेहतर करेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)