Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर होगा बड़ा बदलाव, VIP मूवमेंट के दौरान लगने वाले जाम से मिलेगी राहत
Jaipur: नए विकास ढांचे में एयरपोर्ट पर पार्किंग को लेके विशेष ध्यान दिया गया है. अभी जयपुर एयरपोर्ट पर 270 चार पहिया वाहन की पार्किंग सुविधा है, जो नई पार्किंग बनने होने के बाद 700 के लिए होगी.
![Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर होगा बड़ा बदलाव, VIP मूवमेंट के दौरान लगने वाले जाम से मिलेगी राहत Rajasthan News Jaipur International Airport Terminal-2 will big change there relief from jam during VIP movement ANN Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर होगा बड़ा बदलाव, VIP मूवमेंट के दौरान लगने वाले जाम से मिलेगी राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/490fc8b9ea46f2e24900a5b8c12852511674612147543489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (jaipur airport) पर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब टर्मिनल-2 के बाहरी क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुवात अगले माह से योजनाबद्ध तरीके से प्रस्तावित हैं. नए बदलाव से यात्री सुविधओं में बढ़ोतरी के साथ यात्रा को और अधिक सुगम बनाने के प्रस्ताव प्रस्तावित हैं. अगले एक वर्ष में ये सभी कार्य संभवतः पूरे कर लिए जाएंगे. वीआईवी (VIP) मूवमेंट के दौरान लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पोर्च लेन का विस्तार किया जाएगा. वर्त्तमान तीन लेन के साथ अब तीन नए लेन्स बनाए जाएंगे, जो वर्त्तमान टैक्सी पार्किंग के नजदीक होंगे. इस विस्तार के चलते पोर्च में लगने वाले किसी भी तरहे के जाम से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा.
इसके अलावा एयरपोर्ट परिसर में निकास और प्रवेश द्वार भी अलग अलग बनाए जाएंगे. अभी निकास और प्रवेश द्वार की दूरी को और अधिक विस्तृत किया जाएगा. नया निकास द्वार दो पहिया (two-wheeler) पार्किंग के पास बनाया जाएगा और इसे सीधा वर्तमान और नवनिर्मित पोर्च लेन से जोड़ा जाएगा. इसी तर्ज पर प्रवेश द्वार भी वीआईवी पार्किंग के पास बनाया जाएगा और सीधे पोर्च लेनों से जोड़ा जाएगा. इसके चलते सभी वाहनों का आवागमन बिना किसी बाधा के सुचारु रूप से संचालित किया जा सकेगा.
पार्किंग में बड़ा बदलाव
दोनों नए निकास और प्रवेश द्वारों के बीच पार्किंग सुविधा विकसित किया जाना प्रतावित है. नए विकास ढांचे में एयरपोर्ट पर पार्किंग को लेके विशेष ध्यान दिया गया है. अभी जयपुर एयरपोर्ट पर 270 चार पहिया वाहन की पार्किंग सुविधा है, जो नयी पार्किंग विकसित होने के पद 700 वाहनों के लिए होगी. इसके साथ ही वर्तमान पार्किंग को ऑटोमेटेड पार्किंग में तब्दील किया जा रहा है. इसके लिए हमेशा से शिकायत रही है, अब इसे ठीक करने की दिशा में काम किया जा रहा है. इससे बड़ा बदलाव हो जाएगा.
पार्किंग में चार्जिंग की व्यवस्था
नई पार्किंग के विस्तार के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जा चुकी है. और आठ चार्जिंग स्टेशन की स्थापना शीघ्र प्रस्तावित है. भविष्य की जरूरतों और मेट्रो रेल के रूट को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल-2 पर एक मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए जगह भी आरक्षित की गई है. जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार एयरपोर्ट पर 2023 में टर्मिनल-2 के बाहरी क्षेत्र को विकसित किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई नए विकास कार्य किए जाने प्रतावित हैं. एयरपोर्ट पर सभी बदलाव योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और जयपुर एयरपोर्ट पर विश्व स्तरीय सुविधाओं को विकसित करना हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)