Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में अपनी सगी ताई के हत्यारे अनुज शर्मा को पुलिस आज दिल्ली ले गई है. वहीं कोर्ट ने आरोपी को फिर से तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर तमाम साक्ष्य जुटा चुकी है. दरअसल, कल उसकी तीन दिन की रिमांड पूरी होने पर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. साथ ही पुलिस ने कल भी उससे दो घंटे तक पूछताछ की है. वहीं आज आरोपी को दिल्ली ले जाया गया है, दिल्ली के उन जगहों पर उसे ले जाया जाएगा जहां पर वह हत्या के बाद आकर रुका था. जांच टीम को लीड कर रहे वीरेंद्र कुरील ने बताया कि अभी कुछ चीजें रह गई हैं, उसकी भी जांच हो रही है. इसलिए उसे दिल्ली ले जाया जा रहा है. 


हरिद्वार भी ले जाया जा सकता है
दिल्ली के बाद अनुज को हरिद्वार भी ले जाया जा सकता है, क्योंकि अनुज अपनी ताई की हत्या के बाद हरिद्वार भी गया था. इसके बाद वह गाजियाबाद आया और फिर दिल्ली होते हुए जयपुर आया. हालांकि, पुलिस अभी यही मानकर चल रही है कि इस मामले की गुत्थी दिल्ली में ही सुलझ जाएगी, लेकिन अगर जरूत हुई तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. अनुज सामान्य व्यवहार कर रहा है, उसे कोई फिक्र और चिंता नहीं है, वह पुलिस को सबकुछ बता रहा है.


डीएनए टेस्ट होगा
इस मामले में पुलिस मृतका सरोज शर्मा के बेटे अमित का डीएनए टेस्ट करेगी. जांच अधिकारी ने बताया कि इसके लिए पुलिस ने दो दिन पहले ही लेटर लिखा था, लेकिन परिजन नहीं थे. मिली हुई बॉडी की पहचान डीएनए टेस्ट से हो जाएगी. वहीं पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि शव के आठ टुकड़े बरामद हुए है, लेकिन दो टुकड़े अभी भी नहीं मिले हैं. इसको लेकर पुलिस को पूरी कसरत करनी पड़ रही है.


क्या है पूरा मामला
दरअसल, अनुज शर्मा ने अपनी सगी ताई की 11 दिंसबर को हत्या की और खुद थाने जाकर रिपोर्ट भी दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या वाले दिन ही शव को करीब तीन घंटे में काट डाला था. इसके बाद उसी दिन करीब 3.30 से 4 बजे के आसपास डेडबॉडी को बकेट और सूटकेस में रखकर अपनी वैगनआर कार में लेकर लगभग 12 से 13 किमी दूर जाकर अलग-अलग जगह पर शरीर के टुकड़ों को फेंक दिया. इसके बाद से इस मामले की हर अपडेट पर सबकी नजरें बनी हुई है. पुलिस भी लगातार मामले की जांच कर रही है.



यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: 18 दिन तक राजस्थान में रही भारत जोड़ो यात्रा, सियासत का पारा चढ़ने लगा, हो रही है ये चर्चाएं