School Holidays in January 2023: अभी हर कोई नए साल के स्वागत में लगा हुआ है. ऐसे में इस साल दिसंबर में स्कूलों सहित सरकारी कार्यालयों में छुट्टियों की भरमार आई थी इसी तरह अब जनवरी में भी काफी छुट्टियां है. इसी कारण जो परिवार दिसंबर में छुट्टियां प्लान नहीं कर पाए थे, वह नए साल में छुट्टियां मनाने का प्लान कर रहे हैं. इस बार स्कूलों में विंटर वेकेशन, रविवार सहित स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में छुट्टियों की भरमार आने वाली है. यहीं नहीं ज्यादा सर्दी गिरी तो स्कूलों के समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है. राजस्थान के कैलेंडर के हिसाब से देखते हैं इस नए साल में जनवरी में कितनी छुट्टियां आने वाली हैं? 


शिक्षा विभाग में 5 तक विंटर वेकेशन
राजस्थान सरकार की तरफ से शिक्षा विभाग के लिए हर साल एक कैलेंडर जारी होता है जिसका नाम शिविरा पंचांग होता है. इसमें सालभर में छुट्टियां, कार्यक्रम, परीक्षा सहित सभी जानकारी होती है. इसी शिविरा पंचांग को देखें तो जनवरी महीने में 1 जनवरी से 5 जनवरी तक विंटर वेकेशन चालू रहेंगे. यानी साल की शुरुआत में ही स्कूलों में 5 दिन की छुट्टियां मिल जाएगी. यहीं नहीं 6 और 7 को स्कूल खुला रहेगा और 8 को फिर रविवार का अवकाश आ जाएगा. पूरे महीने स्कूलों में 6 अवकाश होंगे इसमें 5 रविवार होंगे यानी स्कूलों में 11 दिन की छुट्टियां रहेगी. साथ ही कार्य दिवस 21 होंगे.


सरकारी कार्यालयों में भी छुट्टियां
सरकारी कार्यलयों में अवकाश के लिए राज्य सरकार से एक अलग कैलेंडर जारी किया जाता है. इस कैलेंडर को देखें तो पांच रविवार की छुट्टियां तो हैं ही इसके अलावा 7, 14, 21, 28 तारीख को शनिवार की भी छुट्टियां रहेगी. यानी शनिवार और रविवार मिलाकर 9 दिन की छुट्टियां मिलेगी. इसके अलावा तीन एच्छिक अवकाश भी दिए जा रहे हैं. इसमें  एक क्रिश्चियन नववर्ष, 13 को लोहड़ी पर्व और 28 को देवनारायण जयंती है. इसके अलावा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का अवकाश रहेगा.




Rajasthan Politics: अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खत्म हो जाएगा विवाद? राजस्थान प्रभारी ने किया ये बड़ा दावा