Foreign Investment in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में निवेश (Investment) को लेकर राज्य सरकार (Rajasthan Govt) द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत आज अलवर (Alwar) के नीमराना (Neemrana) में जपानी कंपनियों (Japanese Companies) के साथ 1,138 करोड़ रुपये के निवेश के सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए. एमओयू कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पहुंचे थे. राजस्थान सरकार लगातार विदेशी कंपनियों को राज्य में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. 


आज राजस्थान के एनसीआर क्षेत्र के नीमराना के जपानी जोन स्थित डायकीन इंडिया कंपनी एमओयू हस्ताक्षर को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 11 कंपनियों के साथ निवेश को लेकर करार हुआ. एमओयू के तहत करीब तेरह सौ करोड़ रुपये का निवेश 11 कंपनियां करेंगी. नौ कंपनियां नीमराना और एक कंपनी धीलोट और एक पाली जिले में निवेश करेगी. इन कंपनियों में करीब 2,200 लोगों के लिए रोजगार सृजित होंगे.




ये कंपनियां कर रहीं निवेश


टोकाई रिका मिंडा इंडिया प्रा. लि. करीब 335 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. नीडेक इंडिया प्रा. लि. 300 करोड़ रुपये, हिटाची एस्टेमो कंपनी 140 करोड़ रुपये, फूजी सिल्वर टेक इंडिया प्रा. लि. 110 करोड़ रुपये, सीकेडी इंडिया प्रा. लि. 100 करोड़ रुपये, ताईओ इंडिया प्रा. लि. 100 करोड़ रुपये, एलाईड जेबी फ्रिक्शन प्रा. लि. 78 करोड़ रुपये, एचटू मिल्क फार्म प्रा. लि. 65 करोड़ रुपये, एचएनवी कास्टिंग प्रा. लि. 40 करोड़ रुपये, एमाईईएसपी इंडिया प्रा. लि. 40 करोड़ रुपये और बेलटेक्नो इंडिया प्रा. लि. 30 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.


यह भी पढ़ें- Udaipur News: बकरीद से पहले उदयपुर में पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पहुंच रहे एसपी-कलेक्टर


सीएम अशोक गहलोत के अलावा कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद


नीमराना एमओयू सेरेमनी में डायकीन कंपनी के सीएमडी कमलजीत जावा और वाइस प्रेसिडेंट पंकज दीवान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया. मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, मंत्री राजेंद्र यादव और मंत्री टीकराम जुली, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर और बहरोड विधायक बलजीत यादव मौजूद रहे. इसके अलावा आईएएस वीनू गुप्ता, शिव प्रसाद नकाते और जपानी जॉन कंपनियों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल रहे.


यह भी पढ़ें- Best Places to Visit: घूमने के लिए बेस्ट शहरों की लिस्ट में उदयपुर टॉप पर, राजस्थान की ये सिटी भी शामिल