Rajasthan Latest News: राजस्थान में रिश्वतखोरों, भ्रष्टाचारियों पर एसीबी की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) जयपुर (Jaipur) में डेढ़ वर्ष पूर्व पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए जोधपुर जिले की बिलाड़ा नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. बिलाड़ा थाने में बिठाकर करीब 3 घंटे पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर टीम अपने साथ ले गई.
पांच लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला
जितेन्द्र सिंह ने नागौर जिले की मेड़ता सिटी नगर पालिका में रहने के दौरान यह रिश्वत की राशि मांगी थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बिलाड़ा नगर पालिका के ईओ जितेन्द्र चौकीदार को पांच लाख रुपए रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया. जांच कर रहे निरीक्षक सुभाष मील गुरुवार को एसीबी की अजमेर कोर्ट में आरोपी ईओ को पेश करेंगे. आरोपी ने एक निर्माण कार्य की अनुमति के लिए 5 लाख रुपए मांगे थे.
मकान निर्माण की अनुमति के लिए मांगी थी रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कहना है कि आरोपी ईओ जितेन्द्र वर्ष 2020 में मेड़ता सिटी नगर पालिका के ईओ थे. इस दौरान एक मकान निर्माण की अनुमति जारी करने के लिए आवेदन किया गया. आवेदनकर्ता ने ईओ से संपर्क किया तो उसने अनुमति देने के बदले पांच लाख रुपए रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी से की. इस संबंध में गोपनीय सत्यापन कराया गया तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई थी. जब शिकायतकर्ता इसे रिश्वत देने पहुंचा तो संदेह होने पर इसने रिश्वत नहीं ली और उसे रंगे हाथों पकड़ा नहीं जा सका था.
एसीबी ने ईओ जितेन्द्र को रंगे हाथों ट्रैप करने की योजना बनाई थी, लेकिन संभवतः ईओ को कार्रवाई की भनक लग गई. संदेह होने से उसने रिश्वत नहीं ली थी, लेकिन गोपनीय सत्यापन में डिमाण्ड रिकॉर्ड हो गई थी. ऐसे में उसके खिलाफ एसीबी ने रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया था. जांच में आरोप सही पाए जाने पर उसे बुधवार को बिलाड़ा से हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें: