उदयपुर: राजस्थान में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार हर तरह से प्रयास कर रही है. लेकिन उसे कही कुछ कामयाबी तो कहीं नाकाम मिल रही है. ऐसे में अब एक बार फिर से रोजगार मेला लगाकर युवाओं को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है. उदयपुर में बुधवार से राजस्थान का तीसरा सबसे बड़ा रोजगार मेला शुरू होने वाला है.इसमें दो दिन में 70 कंपनियां करीब 16 हजार युवाओं को रोजगार देंगी.इसके लिए युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है. जो युवा अब तक इस मेले के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, उनके लिए मेले में भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा रखी गई है.यह मेला उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल स्थिति रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए प्रसाशन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ये कंपनियां आएंगी मेले में
रोजगार मेले में कई बड़ी बड़ी कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए आने वाली हैं. पहले जहां 40 कंपनियों के मेले में आने और 10 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था, वहीं अबतक करीब 70 कंपनियों ने मेले के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके बाद युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य बढकर करीब 16 हजार हो गया है.इस रोजगार मेले में अडानी,हीरो,आइनॉक्स,पेटीएम,अपोलो, होटल इंटस्ट्री से रेडिसन,एचआरएच, जेके टायर,रिलायंस जैसी कंपनियां आ रही हैं. इसके लिए अब तक 17 हजार से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.
विभाग करेगा युवाओं के ट्रेसिंग
इस बार राजस्थान में लग रहे रोजगार मेलों में विभाग की तरफ से नई पहल शुरू की गई है.पहले युवाओं की नौकरी लगने के बाद कई युवा जॉब कुछ माह में ही छोड़ देते थे. इसके पीछे कई कारण होते थे, लेकिन अब युवाओं को नौकरी मिलने के बाद विभाग की तरफ से उनकी ट्रेसिंग की जाएगी. इसमें यह देखा जाएगा कि जिन युवाओं को नौकरी मिली है,उन्हें उतना वेतन मिल रहा है या नहीं, जितने का दावा कंपनी ने किया था. उन्हें समय पर वेतन मिल रहा है या नहीं और अगर किसी युवा ने नौकरी छोड़ी है तो क्यों छोड़ी है.
ये भी पढ़ें