Jodhpur: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर जिले (Jodhpur District) के बंबोर गांव के पास गोचर जमीन पर भू माफियाओं (Land Mafia) के द्वारा जमीन अतिक्रमण मामले में बिश्नोई समाज (Bishnoi Community) और स्थानीय ग्रामीण आमने- सामने हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जमीन गोचर (Gochar) है. जबकि बिश्नोई समाज की ओर से दावा किया जा रहा है कि ये अमृता देवी उद्यान है. इस मामले में हाईकोर्ट (High Court) ने ग्रामीणों के पक्ष में फैसला सुनाया है, जिसके बाद जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंच गया. 


नाराज बिश्नोई समाज ने जेडीए अधिकारियों को कार्रवाई नहीं करने दी. वहीं जेडीए के द्वारा कार्रवाई नहीं करने से नाराज ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने जेडीए कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है. इस दौरान कुछ महिलाएं कार्यलय के पानी के टंकी पर चढ़ गई, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों महिलाओं को पानी की टंकी से नीचे उतारा. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जेडीए कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.  


कांग्रेस नेता दी जेडीए को चेतावनी


राजस्थान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी भी ग्रामीणों के पक्ष में जेडीए कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कि जब तक जेडीए जमीन खाली नहीं करायेगा हम यहां से नहीं हटेंगे. राजेंद्र चौधरी ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक दबाव या किसी अन्य कारण से जेडीए कार्रवाई नहीं कर रहा है. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि जेडीए ने उस जमीन को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया है.  


भूमाफिया बेशकीमती जमीन पर कर रहे कब्जा- अनुश्री पूनिया


केरु पंचायत समिति की प्रधान अनुश्री पूनिया पिछले 48 घंटे से भूख हड़ताल पर हैं. अनुश्री पुनिया ने आरोप लगाया कि जोधपुर पुलिस और प्रशासन दबाव में काम कर रहे हैं. हम चाहते हैं गोचर की जगह पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं रहे. उन्होंने कहा कि कुछ भूमाफिया बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. महिलाओं को शौचालय तक नहीं जाने दिया जा रहा है, जब तक जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं होगी जब तक यह धरना जारी रहेगा.


तारबंदी और पौधे लगाकर जमीन कब्जाने की कोशिश- ग्रामीण


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र की पुनियो की प्याऊ के पास गोचर जमीन का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. जेडीए कार्यालय के बाहर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण प्रदर्शन करने पहुंचे, इस दौरान ग्रामीण विस्तार गैस की टंकी, खाने पीने का सामान के साथ प्रदर्शन करने जेडीए कार्यलय पहुंचे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोग तारबंदी करके थोड़े पौधे लगाकर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं. जेडीए जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा कर अपने पजेशन में ले तभी हम धरना खत्म करेंगे. 


ये भी पढ़ें: Udaipur: उदयपुर में रिश्ता शर्मसार, 11 साल की बच्ची के साथ दो नाबालिग रिश्तेदारों ने किया गैंगरेप