Surendra Godara of Jodhpur got selected in Lucknow Giants Team: जोधपुर (Jodhpur) के एक छोटे से गांव से आने वाले सुरेन्द्र गोदारा (Surendra Godara) का सेलेक्शन आईपीएल (IPL) की लखनऊ सुपर जॉयंट्स टीम (Lucknow Giants Team) में नेट बॉलर के तौर पर हो गया है. किसान परिवार का ये बेटा अब आईपीएल के बड़े खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस कराएगा. सुरेन्द्र लखनऊ टीम में बतौर नेट बॉलर के रुप में चयनित हुए हैं. वे आने वाले दो महीने तक टीम के साथ रहेंगे व टीम को नेट प्रेक्टिस करवाएंगे. सुरेन्द्र स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के प्लेयर हैं. स्पार्टन एकेडमी के ओनर और कोच प्रद्युत सिंह व शाहरुख पठान ने बताया कि सुरेन्द्र बतौर प्लेयर राजस्थान रॉयल जूनियर टीम के लिए भी खेल चुके हैं.


किसान परिवार से आते हैं सुरेंद्र -


सुरेन्द्र के कोच ने बताया कि सुरेन्द्र किसान परिवार से आते है और इंजीनीयरिंग करने के बाद उन्होंने क्रिकेट में एंट्री की है. वे रोजाना 5 घंटे की कड़ी मेहनत करते हैं. सुरेंद्र ने 2018 में राजस्थान रॉयल जूनियर टीम के लिए मैच भी खेला है.


कराएंगे बड़े खिलाड़ियों को प्रैक्टिस -


सुरेन्द्र लखनऊ टीम से जुड़ने के बाद आईपीएल में देश-विदेश के नामी खिलाड़ियों को प्रेक्टिस कराएंगे.  जिनमें के एल राहुल, इविन लेविस, मार्कस स्टोइनिश, मनीष पांडे, क्विटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, जैसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.  


रवि बिश्नोई के कोच रह चुके प्रद्युत व शाहरुख ने बताया कि वे आने वाले समय में बड़ा मुकाम हासिल करेंगे. सुरेंद्र की ही तरह रवि ने भी नेट बॉलर के रूप में कैरियर की शुरुआत की थी और आज वह इंडियन टीम में हैं. रवि बिश्नोई, शुभम गढवाल के बाद सुरेन्द्र तीसरे खिलाड़ी है, जिनका चयन आईपीएल की टीम में हुआ है.


यह भी पढ़ें:


UP Election Result 2022: योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के लिए यूपी चुनाव में जीत के मायने क्या हैं? जानिए एक क्लिक में 


UP Election Result 2022: सीएम Yogi Adityanath के लिए क्यों अहम हैं यूपी चुनाव के नतीजे? जानिए