Jodhpur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया हाथ में लिए गए विकास कार्य आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि काम को पूरा होते देख सुखद अहसास होता है. जोधपुर शहर के विकास की बीस-पच्चीस साल पहले की गई कल्पना साकार होती नजर आ रही है. गहलोत ने आज जायजा लेने के बाद बातचीत में कहा कि विकास कार्यों का जयपुर से लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूं. समय पर कार्य पूरा होने के लिए कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से लगातार बातचीत हो रही है. बस स्टैंड और पावटा अस्पताल के विस्तार की कल्पना बरसों पहले की थी. लगता है कल्पना अब साकार होने जा रही है.


गहलोत ने विकास कार्यों का लिया जायजा


किसान भवन खाली नहीं होने के कारण अस्पताल का विस्तार नहीं हो पा रहा था. अब किसान भवन खाली होने से तीन सौ बेड की क्षमता का अस्पताल तैयार हो जाएगा. गांव से आने वाले लोगों को बस स्टैंड पर उतरते ही इलाज की सुविधा मिल जाएगी. जोधपुर में दूसरे मेडिकल कॉलेज खोले जाने पर अस्पताल बहुत उपयोगी साबित होगा. गलहोत ने कहा कि शहर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में सुविधाओं का निर्माण भी तेजी से होना चाहिये. 


उन्होंने बताया कि शहर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के बारे में केन्द्रीय मंत्री गडकरी से बात की है. गडकरी ने सहयोग का आश्वासन दिया है. डीपीआर तैयार होने के बाद एक बार फिर बात होगी. प्रोजेक्ट टेक्निकल है और कई जगह चुनौतियां भी हैं. प्रदेश में बिजली संयंत्रों के सामने कोयला संकट पर गहलोत ने कहा कि छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है.


Rajasthan News: "मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना" से 7.69 लाख लोगों को मिला लाभ, आप भी ऐसे कर सकते अप्लाई


राजस्थान के बजट की पूरे देश में है चर्चा


केन्द्र सरकार से भी बात चल रही है. उम्मीद है कि हमारी कोशिशें रंग लाएंगी और कोयला मिलना शुरू हो जाएगा. गहलोत ने दावा किया कि प्रदेश के बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है. राजस्थान के बजट की चर्चा पूरे देश में है. चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत बजट दस लाख का कर दिया है. योजना से किसी भी गरीब को इलाज करवाने में कोई परेशानी नहीं होगी. प्रयास है कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले. योजना की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.


गहलोत ने कहा कि नहर का पानी आने से जोधपुर के लोगों को काफी आराम मिला है. हालांकि अभी भी तकलीफ है. ऐसे में लिफ्ट नहर के तीसरे चरण की तैयारी है ताकि आने वाले वर्षों में पानी की कमी ना हो. पाली में इस बार गंभीर पेयजल संकट है. हमारी कोशिश है कि लोगों को कम से कम तकलीफ हो.


Chittorgarh News: ऑनलाइन गेम की लत से बिगड़ा युवक का मानसिक संतुलन, हाइवे पर लगा दौड़ने, दोस्तों ने रस्सी से बांधकर रोका