Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात 2 ट्रेलर की आमने सामने भीषण भिड़ंत के बाद आग लग गई. आग में तीन लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो चुका था. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. आग के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
शेरगढ़ थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने क्या कहा?
शेरगढ़ थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा शेरगढ़-सोइंतरा मार्ग पर सोमवार देर के रात को हुआ. वहां 2 ट्रेलर आमने-सामने आपस में भीड़ गए. टक्कर के बाद दोनो ट्रेलर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते दोनों ट्रेलर आग के गोले में तब्दील हो गए. ट्रेलर के अंदर से चिल्लाने की आवाजें आ रही थी. आग लगने की घटना के बाद हाईवे पर सनसनी फैल गई तुरंत दमकल को हादसे के बारे में सूचित किया गया.
Rajasthan Politics: 'निक्कमा' शब्द पर चढ़ा राजस्थान में सियासी पारा, अब गहलोत के मंत्री ने बताई परिभाषा
की जा रही है मृतकों की पहचान
बता दें कि करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उसके बाद पता चला कि हादसे में ट्रेलरों में सवार तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. मलबे में तीन लोगों के शवों के अवशेष मिले हैं. देर रात तक मौके पर पुलिस उपाधीक्षक और शेरगढ़ थाना अधिकारी मौजूद रहे. आग के कारण हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ट्रेलर के नंबरों के आधार पर मृतक की पहचान कर रही है. हालांकि ट्रेलर के नंबरों के आधार पर जब सर्च किया तो कुछ मोबाइल नंबर पुलिस को मिले हैं. पुलिस उन नंबरों पर पूछताछ करने में जुटी है.