(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: फ्रांस के जोड़े ने जोधपुर में हिन्दू रीति रिवाज से की शादी, अग्नि को साक्षी मानकर लिए सात फेरे
राजस्थान के में फ्रांस से आए कपल एरिक और गाब्रिएल हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक सात फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंधे. उनके टूर गाइड की मानें तो दोनों को राजस्थान की संस्कृति से काफी लगाव रहा है.
France Couple Married With Hindu Culture: देशभर में एक तरफ हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर बहस छिड़ी हुई है. वहीं दूसरी तरफ सनातन धर्म की संस्कृति को लेकर एक खास खबर सामने आई हैं. पश्चिमी देशों के विदेशी नागरिक सनातन धर्म की संस्कृति से जुड़कर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर रहे हैं. सनातन संस्कृति का परचम आज दुनिया में लहरा रहा है. हर कोई इससे प्रभावित हो रहा है. विदेशों में रहने वाले लोग भी सनातन धर्म अपना कर जीवन की दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं.
सनातन धर्म आज विश्व में अपना पताका फहरा रहा है. ऐसा ही नजारा शनिवार शाम शहर के एक रेस्टोरेंट हेरिटेज किचन में देखने को मिला, जहां यूरोप के फ्रांस से आए कपल एरिक और गाब्रिएल ने अग्नि को साक्षी मानकर आचार्य पंडित राजेश दवे के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लेकर जीवन के हर सुख दुःख में साथ निभाने की कसम ली. पंडित दवे ने उन्हें मंगलसूत्र, मांग भरना, हथलेवा, मामा सेवरा कन्यादान जैसी सभी रिवाजों से अवगत कराया और उनका महत्व भी बताया.
हिन्दू रीति-रिवाजों से किया विवाह
दुल्हा बने फ्रांस के एरिक घोड़ी पर सवार होकर राजशाही ने अचकन, सर पर साफा और उस पर मोड़ कलंगी तुरा लगाकर दुल्हन के द्वार पर आकर तोरण मारा. रेस्टोरेंट संचालक उदय सिंह चौहान ने बताया कि दुल्हन बनी गाब्रिएल ने लाल सुर्ख रंग की बरी पहन सोलह श्रृंगार कर हिन्दू रीति रिवाजों के साथ मण्डप में बैठकर फेरे लिए. फेरों के बाद वरमाला करते हुए हंसी-ठिठोली करते हुए महिलाओं ने ननद-भाभी के नेकचार किए गए.
पति-पत्नी को राजस्थान से खास लगाव
टूर गाइड भुजपाल सिंह ने बताया कि एरिक अपनी पत्नी के साथ लम्बे समय से भारत और राजस्थान आ रहे हैं. उनको यहां की कला, संस्कृति और अपनायत से गहरा लगाव है. उनको राजस्थान के खास राजपूताने का पहनावा शेरवानी अचकन बंदगला कोट काफी पसंद है. पत्नी गाब्रिएल को भी राजस्थान की महिलाओं का रंग बिरंगा पहनावा बहुत पसन्द है .
राजपूती पोशाक पहन महिलाओं ने गाए मंगलगीत
दूल्हे एरिक के तोरण द्वार पर आते ही गाइड और आयोजक मण्डल के परिवार सदस्य महिलाओं ने मंगलगीत गाकर दूल्हे के स्वागत में मारवाड़ की परम्परागत गालियां भी गाईं. साथ ही फेरों के समय भी गीत गाए गए. जिसे देख दुल्हन के फ्रांस से आए परिवार ने बहुत एन्जॉय किया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News Live: दिव्या मदेरणा ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, CM अशोक गहलोत से कर दी ये मांग