Rajasthan News: जोधपुर शहर में श्रावण के दूसरे सोमवार की शाम से शुरू हुई झमाझम बारिश में पूरा शहर एक तालाब में तब्दील हो गया है. शहर का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां पानी भरा नजर नहीं आ रहा है. हर तरफ पानी ही पानी है. पूरा शहर थम चुका है. नगर निगम की घोर लापरवाही का खामियाजा शहर के लोग भुगत रहे है. शहर के रूपनगर मनोहर स्थित खेतानाडी में जलभराव हो गया. लोगों के घरों में पानी घुस गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


शहर के सभी बरसाती नालों की निकासी बंद पड़ी है. कोई भी नाला जोजरी नदी से नहीं जुड़ पाया है. ऐसे में शहर में कल से आज सुबह तक बारिश के 118 मिलीमीटर पानी को बाहर निकलाने का रास्ता ही नहीं मिल रहा है. बरसाती पानी शहर के एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र की तरफ बढ़ता रहा है.


जोधपुर के राइका बाग रेलवे स्टेशन की पटरियों पर जलभराव के चलते रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द किया है. वहीं चार ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है.




Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण दर सात फीसदी के पार, सीएम गहलोत बोले- सावधान रहने की जरूरत


इन ट्रेनों को किया गया है रद्द



  • गाड़ी संख्या 14810, जोधपुर-जैसलमेर रेल सेवा दिनांक 26.07.2022 को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल रेल सेवा दिनांक 26.07.2022 को रद्द रहेगी.


आंशिक रूप से यह ट्रेनें हैं रद्द



  •  गाड़ी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर रेल सेवा जो दिनांक 25.07.2022 को दिल्ली से संचालित हुई है यह रेल सेवा जोधपुर कैंट से जोधपुर तक आंशिक रद्द की गई है.

  • गाड़ी संख्या 04846, बिलाड़ा-जोधपुर रेल सेवा जो दिनांक 26.07.2022 को बिलाड़ा से संचालित हुई है यह रेल सेवा बनाड़ से जोधपुर तक आंशिक रद्द की गई है.

  • गाड़ी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेल सेवा जो दिनांक 25.07.2022 को अबोहर से संचालित हुई है यह रेल सेवा खारिया खंगार से जोधपुर तक आंशिक रद्द की गई है.

  • गाड़ी संख्या 22482, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेल सेवा जो दिनांक 25.07.2022 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से संचालित हुई है यह रेल सेवा खारिया खंगार से जोधपुर तक आंशिक रद्द की गई है.


जोधपुर में कल शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर आज सुबह तक जारी है. कभी तेज तो कभी धीमी गति के साथ पानी का बरसना थम नहीं रहा है. आसमान से बरसे पानी को शहर के बाहर निकलने का रास्ता तक नहीं मिल रहा है. शहर के सभी बरसाती नालों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैल गया है. सभी सड़के दरिया बनी हुई है. शहर का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं बचा जहां जलभराव नहीं हो रखा है


Bharatpur News: CM अशोक गहलोत ने डीग से सभी खदानों को हटाने का लिया फैसला, साधु के निधन पर कही ये बात