Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर में कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कुछ बदमाश एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे. यहां बदमाशों ने कार में पेट्रोल भरवाकर बगैर रुपये दिए कार लेकर भाग गए. पेट्रोल पंप की नोजल कार के पेट्रोल टैंक में लगी हुई ही थी तब तक बदमाशों ने कार को स्टार्ट करके भगा दिया, जिससे पंप की नोजल भी टूट गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन कार व बदमाशों का पता अब तक नहीं चल पाया है. पेट्रोल पंप के सेल्समैन के अनुसार कार में काले परदे लगे होने की वजह से कार में बैठे बदमाशों का चेहरा ठीक से नहीं दिखा.


वहीं पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. दरअसल, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के रातानाडा पुलिस थाना अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि राजपूताना ऑटो मोबाइल नामक पेट्रोल पंप पर सोमवार रात 9 बजे एक सफेद कार पहुंची और कार में बैठे 2-3 लोगों ने तीन हजार रुपये का पेट्रोल भरने के लिए कहा. वहीं सेल्समैन ने कार में पेट्रोल भरने के लिए नोजल कार के टैंक में लगाया इसके बाद थोड़ी देर में कार चालक ने कार स्टार्ट की और बगैर रुपये का भुगतान किए ही कार लेकर भाग गया.






बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
इस दौरान पेट्रोल पंप पर खड़े लोग कार के पीछे भागे, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए. सेल्समैन ने पेट्रोल पंप के मालिक और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है. कार में काले रंग के परदे लगे होने की वजह से सेल्समैन उन्हें ठीक से नहीं देख पाया. पुलिस अब सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर कार का पता लगाने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें:- Joshimath Sinking: जोशीमठ पर उमा भारती बोलीं- 'विकास और विनाश एक साथ नहीं...', CM धामी पर जताया भरोसा