Jodhpur News: एक्शन में दिखे मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत, No Parking में खड़ी 6 निजी बसों को किया सीज
जोधपुर में बाबा रामदेवरा मेले का आयोजन शुरू होने के बाद शहर में जाम की समस्या बन गई है. जिसके बाद मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत मौके पर पहुंचे और 6 निजी बसों को सीज कर दिया.
![Jodhpur News: एक्शन में दिखे मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत, No Parking में खड़ी 6 निजी बसों को किया सीज Rajasthan News Jodhpur Mobile magistrate Himanshu Kumawat has seized 6 private buses parked in no parking zone ANN Jodhpur News: एक्शन में दिखे मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत, No Parking में खड़ी 6 निजी बसों को किया सीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/9e88877336ac22943fc9dbce9669ffb21661332910621449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में लोक देवता बाबा रामदेवरा (Lok Devta Ramdev) के मेले का आयोजन शुरू हो चुका है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु पैदल और वाहन से यात्रा कर रहे हैं और 12वीं रोड स्थित मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन करके पोकरण की ओर निकल रहे हैं. मेले के आयोजन को देखते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. लगातार अपील के बावजूद निजी बस संचालक लापरवाही बरत रहे हैं. ट्रैफिक अव्यवस्था की लगातार मिलने वाली शिकायतों पर मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत एक्शन में दिखे. कुमावत आज बड़ी कार्यवाही करते हुए सड़कों पर नो पार्किंग में खड़ी निजी बसों को सीज कर दिया. इस दौरान कुछ बस संचालकों ने इस कार्यवाही का विरोध भी किया.
6 बसों को किया गया सीज
जोधपुर की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था जायजा लेते और नो पार्किंग में वाहन खड़े पर कार्रवाई करते मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत में बताया कि लगातार जोधपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर शिकायत मिल रही थी. इसी के तहत आज हमने कार्रवाई करते हुए कुल 6 निजी बसों को सीज किया हैं. यातायात नियमो और नो पार्किंग में वाहन खड़े नहीं करें. कुमावत में बताया की नो पार्किंग में गाड़ी खड़ा करने और ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने पर कार्रवाई की जाएगी.
In Pics: राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो इन लजीज डिश को जरूर करें ट्राई, कभी नहीं भूलेंगे स्वाद
मिल रही थी लगातार शिकायत
कार्रवाई को लेकर यातायात पुलिस के अधिकारी शेषकरण ने बताया कि सड़कों पर ट्राफिक अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. आज मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत के साथ मौके पर पहुंचे और नो पार्किंग जोन में खड़ी निजी ट्रेवल्स की बसों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान कुल 6 बसों को सीज किया गया है. कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने यहां पर विरोध भी किया जिनको समझाकर शांत कराया गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)