Jodhpur News:  अगर आप जोधपुर में रहते हैं और आपका फोन कुछ अरसे पहले खो गया है तो यह खबर आपके लिए है. जिस थाना क्षेत्र में आपका फोन खोया है वहां के संबंधित थाने में जाकर आप अपना मोबाइल आज ही हासिल कर सकते हैं. जिला पश्चिम पुलिस ने काफी दिनों की मशक्कत के बाद 314 गुम हुए मोबाइल फोन्स को बरामद कर लिया है. अब इन्हें संबंधित मालिक तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है. हालांकि वैसे तो मोबाइल गुम होने के सैकड़ों मामले है मगर पुलिस के हाथ अभी 314 मोबाइल लगे हैं, हो सकता है इनमें आपका मोबाइल भी शामिल हो. 


341 मोबाइल बरामद
जिला पश्चिम पुलिस उपायुक्त वंदिता राणा ने बताया कि जिला पश्चिम में सैकड़ों लोगों के मोबाइल गुम होने पर संबंधित थानों में गुमशुदगी दर्ज करवायी गई थी. पुलिस की तरफ से लगातार प्रयास रहा कि गुम हुए मोबइल का पता लगाया जाए ताकि कोई उसका अन्यथा उपयोग ना कर ले. जिले के 15 थाना क्षेत्रों में पुलिस को अब तक 314 मोबाइल मिले हैं. सबसे ज्यादा मोबाइल गुमशुदगी चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में रही, जहां पर 67 लोगों के मोबाइल गुम हुए थे. वहीं सबसे कम झंवर थाने में दो लोगों के मोबाइल गुम होने पर मामले दर्ज हुए थे. डीसीपी राणा ने बताया कि पुलिस का हर बार प्रयास रहा कि लोगों के चेहरों पर खुशी झलके ऐसे में गुम हुए मोबाइलों का पता लगाने के लिए साइबर सेल का सहयोग लिया गया. आखिरकार पुलिस ने कई लोगों के चेहरों पर अब रौनक ला दी है.


40 लाख की कीमत के मोबाइल बरामद 
डीसीपी राणा के अनुसार 314 मोबाइल में छोटे बड़े और एंडरॉयड फोन हैं, जिसकी बाजार की अनुमानित कीमत तकरीबन 40 लाख रुपये तक आंकी जा रही है. जिला पश्चिम के थानों के हिसाब से देखा जाए तो चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से 67, प्रतापनगर में 51, शास्त्रीनगर में 34, कुड़ी में 19, बासनी में 13, बोरानाडा में 5, झंवर में 2, देवनगर में 32, राजीव गांधी नगर में 25, सूरसागर में 24, सरदारपुरा में 17, लूणी में 14, प्रतापनगर सदर में 7 और भगत की कोठी थाना क्षेत्र में चार लोगों के मोबाइल बरामद हुए हैं.  


ये भी पढ़ें


The Kashmir Files पर सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले युवक से रगड़वाई नाक, वीडियो किया वायरल


Rajasthan: 'माफ करदो, मत मारो, छोटा बच्चा हूं, गलती हो गई', गिड़गिड़ाता रहा नाबालिग लेकिन नहीं माने बेरहम, इतनी सी बात पर पीट-पीटकर ले ली जान