Jodhpur News: देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. सेंट्रल जेल के अधिकारी जेल की सुरक्षा को लेकर लगातार दावा कर रहे हैं. मोबाइल फोन और अन्य सामग्री किसी भी स्थिति में अंदर ले जाना नामुमकिन है. जेल प्रशासन के सभी दावों की पोल खोलता सेंट्रल जेल का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में जेल में बंद कैदी खुलेआम मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. 


जोधपुर सेंट्रल जेल सुरक्षा की दृष्टि से सबसे सुरक्षित जेल है. जेल में आतंकवादी, आसाराम, आदतन कुख्यात अपराधी बंद हैं. इसी जेल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी कई दिन बिता चुके हैं. अधिकारियों का दावा है कि जेल की सुरक्षा में इतने कड़े इंतजाम किए गए हैं कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. इसके बावजूद यहां मोबाइल, अफीम, डोडा, पोस्टपेड मोबाइल सिम जैसी चीजें लगातार मिल रही हैं.


विचाराधीन कैदियों को फोन पर बात करते हुए पाया गया
जोधपुर सेंट्रल जेल के 10 नंबर बैरक में बंद अपराधियों का मोबाइल पर बात करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मोबाइल पर बात कर रहे कैदी हत्या, दुष्कर्म और एनडीपीएस एक्ट के मामले में विचाराधीन हैं. सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि यह वीडियो कुछ दिन पहले का है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  जेल में बंद कैदियों को जेल बैरक में ही हर सुविधा आराम से मिल रही है. फिर चाहे नशा हो या मोबाइल सब कुछ मिलने का दावा किया जा रहा है.


अधिकारियों भी बनाए गए हैं नामजद आरोपी
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट डीसीपी अमृता दुहन ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस की ओर से तलाशी अभियान चलाकर जेल में कार्रवाई की जा रही है. पिछले दिनों कार्रवाई में कुछ मोबाइल और मादक पदार्थ मिले थे. इस मामले में जेल के कुछ अधिकारी और बदमाशों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जेल तलाशी अभियान के दौरान मेटल डिटेक्टर डॉग को भी साथ ले जाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: इस नए विक्षोप से बदल जाएगा राजस्थान का मौसम, दो दिन बाद बढ़ेगा तापमान, जानें- कब होगी बारिश