Jodhpur News: जोधपुर रेल मंडल ने बढ़ाए कोच, यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखकर लिया गया फैसला
RAILWAY: यात्रियों की संख्या में इजाफा को देखते हुए जोधपुर रेल मंडल ने यात्रियों के कोच को बढ़ाया है. इसमें 20 जोड़ी ट्रेनों के विभिन्न श्रेणियों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
Rajasthan News: उतर पश्चिम रेलवे ने रेल यात्रियों के बढ़ते दबाव और यात्रियों को राहत देने के लिए कोच में बढ़ोतरी की है. गर्मी की छुट्टियों के बाद ज्यादातर स्कूल खुल गए हैं और कुछ एक जुलाई से खुल जाएगी. ऐसे में, गर्मी की छुट्टियां मनाने बाहर गए यात्री अपने परिवार सहित वापस अपने शहर और जोधपुर लौट रहे है. ऐसे में, इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ है. वहीं, इन दिनों आम यात्रियों के भी आवागमन की वजह से ट्रेनों में भीड़ रहती है. रेलवे ने अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 20 जोड़ी ट्रेनों के विभिन्न श्रेणियों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे
जोधपुर वरिष्ठ रेल मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक जितेंद्र मीणा के अनुसार-
- गाड़ी संख्या 22481/82 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 जुलाई तक और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान.
- गाड़ी संख्या 12479/80 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में जोधपुर से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक और बांद्रा टर्मिनस से 4 जुलाई से 3 अगस्त तक 2 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान.
- गाडी संख्या 20483/84 भगत की कोठी-दादर ट्रेन में भगत की कोठी से 4 से 28 जुलाई तक और दादर से 5 से 29 जुलाई तक 2 थर्ड एसी और 3 द्वितीय शयनयान.
- गाड़ी संख्या 14707/08 बीकानेर-दादर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 जुलाई तक और दादर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी और 4 द्वितीय शयनयान.
- गाड़ी संख्या 14801/02 जोधपुर-इंदौर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 जुलाई तक और इंदौर से 4 जुलाई से 3 अगस्त तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी.
- गाड़ी संख्या 12465/66 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में इंदौर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक और जोधपुर से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी.
- गाड़ी संख्या 22473/74 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन में बीकानेर से 4 से 25 जुलाई तक और बांद्रा टर्मिनस से 5 से 26 जुलाई तक 1 द्वितीय शयनयान.
- गाड़ी संख्या 14866/65 जोधपुर-वाराणसी ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 जुलाई तक और वाराणसी से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान.
- गाड़ी संख्या 14854/53 जोधपुर-वाराणसी ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 जुलाई तक और वाराणसी से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान.
- गाड़ी संख्या 14864/63 जोधपुर-वाराणसी ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 जुलाई तक और वाराणसी से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान.
- गाड़ी संख्या 22977/78 जयपुर-जोधपुर ट्रेन में 1 से 31 जुलाई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा.
- गाड़ी संख्या 14803/04 जोधपुर-साबरमती ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 जुलाई तक और साबरमती से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान.
- गाड़ी संख्या 14810/09 जैसलमेर-जोधपुर ट्रेन में 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान.
- गाड़ी संख्या 14819/20 जोधपुर-साबरमती ट्रेन में 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान.
- गाड़ी संख्या 22475/76 हिसार-कोयम्बटूर ट्रेन में हिसार से 6 से 27 जुलाई और कोयम्बटूर से 9 से 30 जुलाई तक 1 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बा.
- गाड़ी संख्या 20487/88 बाडमेर-दिल्ली ट्रेन में बाड़मेर से 4 से 28 जुलाई तक और दिल्ली से 5 से 29 जुलाई तक 1 द्वितीय शयनयान.
- गाडी संख्या 20489/90 बाडमेर-जयपुर ट्रेन में बाड़मेर से 1 से 31 जुलाई तक और जयपुर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 द्वितीय शयनयान.
- गाड़ी संख्या 20484/83 जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन में जोधपुर से 2 से 30 जुलाई तक और गांधीधाम से 3 से 31 जुलाई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.
Udaipur Murder Case: सीएम से मिलने के बाद कन्हैया लाल के बेटे की पहली प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात