एक्सप्लोरर
Jodhpur News: जोधपुर रेल मंडल ने बिना टिकट यात्रा कर रहे 1160 यात्रियों को पकड़ा, 6 लाख से ज्यादा वसूला जुर्माना
जोधपुर मंडल द्वारा रेलवे स्ट्रेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रेलवे ने एक ही दिन में 1160 बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा और उनसे जुर्माना भी वसूला.
![Jodhpur News: जोधपुर रेल मंडल ने बिना टिकट यात्रा कर रहे 1160 यात्रियों को पकड़ा, 6 लाख से ज्यादा वसूला जुर्माना Rajasthan News: Jodhpur Railway Division caught 1160 passengers traveling without ticket in a single day ANN Jodhpur News: जोधपुर रेल मंडल ने बिना टिकट यात्रा कर रहे 1160 यात्रियों को पकड़ा, 6 लाख से ज्यादा वसूला जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/14222174307089a0230e25968f00912e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(जोधपुर रेल मंडल ने 1160 यात्री पकड़े)
जोधपुर: उत्तर - पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शनिवार को रेलवे ने औचक जांच कर 1160 यात्री बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े. जिसके बाद रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 6 लाख 35 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया.
1160 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के नेतृत्व में मंडल में चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत शनिवार को टिकट चेकिंग स्टाफ को मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर आकस्मिक जांच के लिए भेजा गया था. इस दौरान विभिन्न गाड़ियों में 1160 यात्री बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते पकड़े गए जिनसे 6 लाख 34 हजार 322 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई है.
बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माना भी वसूला गया
गौरतलब है कि इस महीने यह तीसरा मौका है जब एक ही दिन में बिना टिकट 1000 यात्री पकड़े गए. उन्होंने बताया कि मंडल पर पकड़े गए 1103 बिना टिकट यात्रियों से 3 लाख 34 हजार 762 रुपए किराया व 2 लाख 71 हजार 950 रुपए जुर्माना तथा निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा करते पाए जाने पर 39 यात्रियों से 8 हजार 560 रुपए किराया व 9 हजार 750 रुपए जुर्माना वसूल किया गया. इसी तरह रेलवे स्टेशन व रेलगाड़ियों में गंदगी फैलाते पाए जाने पर 17 यात्रियों से 21 सौ रुपए तथा धूम्रपान करते पाए जाने पर एक यात्री से दो सौ रुपए जुर्माना वसूल किया गया. उन्होंने बताया कि मंडल पर टिकट चेकिंग का सघन अभियान जारी रखा जाएगा. वहीं टिकट चेकिंग स्टाफ ज्यादा राजस्व अर्जित करने से उत्साहित है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion